ननन्द का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह भी अजीब कहानी है उस दिन उर्मिला नन्दोई के घर मे चली गयी थी वहां उसे पता चला कि उसकी ननन्द नहीं थी।
- प ति की बहन के लिए ननन्द शब्द के मूल में भी यही नन्द है जिसकी व्युत्पत्ति मोनियर विलियम्स ननांद्रि ( ननान्दृ ) से बताते हैं ।
- अपने पिता और भाई का दिया हुआ उपहार , अपनी ननन्द को देने से , फटेहाल साड़ी में लिपटी हुई , विवाहिता के मन को बहुत ग़हरी ठेस पहुँची ।
- बस पवन का इतना कहना था की , पवन की छोटी बहन ( चेतना की ननन्द ) भागकर भीतर से एक लंबा सा लट्ठ ले आई और बोली , ” हे पवन पुत्र बजरंगबलीजी , आप ऐसा ग़जब मत करना ।
- यह भी अजीब कहानी है उस दिन उर्मिला नन्दोई के घर मे चली गयी थी वहां उसे पता चला कि उसकी ननन्द नहीं थी | वह अपने मायके यानि कि उर्मिला के ससुराल में थी घर में नन्दोई के मित्र थे | उर्मिला वापस अपने मायके आना चाहती थी पर नन्दोई ने उससे सबके लिये चाय बनाने के लिये अनुरोध किया | इसको वह मना नहीं कर पायी क्योंकि घर में चाय बनाने के लिये और कोई नहीं था |