निमन्त्रण देना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- निमन्त्रण देना हमारा काम था सो दे दिया , खाना खाना आपका काम है सो खाना है तो खाओ, नहीं खाना तो मत खाओ।
- यदि हम दायें चलने लगें तो एक दूसरे को क्रास करना दुर्घटना को निमन्त्रण देना ही है , क्योंकि दाएं चलना स्वाभाविक नहीं है।
- निमन्त्रण देना हमारा काम था सो दे दिया , खाना खाना आपका काम है सो खाना है तो खाओ , नहीं खाना तो मत खाओ।
- केवल एक ही बात थी मिलटन में , जो वैशाली को अच्छी नहीं लगती थी और वह थी उसका हर बार वैशाली को चर्च में आने का निमन्त्रण देना !!
- पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री को निमन्त्रण देना तथा पाक अधिकृत कश्मीरियों और पाकिस्तानियों को खेल के बहाने भारत में आने तथा मैच देखने की छूट देना इसी कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति का अंग है।
- यदि आपने कभी भी परमेश्वर को अपने दिल में आने का निमन्त्रण नहीं दिया है और न ही जानते है कि उसे किस प्रकार निमन्त्रण देना है , तो मैं आप को बता दूँ कि यह बहुत ही सरल है।
- 1 - किसी मुसलमान के लिए जो अल्लाह पर रब होने के स्वरूप , इस्लाम पर धर्म के स्वरूप और मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर ईश्दूत और पैगंबर के स्वरूप विश्वास रखता है , ( उस के लिए ) इस पापी विचारधारा की तरफ निमन्त्रण देना , इस पर प्रोत्साहित करना और इसे मुसलमानों के बीच प्रचलित करना जाइज़ नहीं है , उसे स्वीकार करना , उस के सम्मेलनों और गोष्ठियों में भाग लेना और उस की सभाओं से जुड़ना तो बड़ी दूर की बात है।