निरन्न का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- रूस में पैर धरते ही सबसे पहले मेरी दृष्टि पड़ी किसानों और मजदूरों पर , जो आज से सिर्फ आठ वर्ष पहले भारतीय सर्वसाधारण की तरह ही निःसहाय , निरन्न , निरक्षर और अत्याचारों से पीड़ित थे और अनेक विषयों में जिनका दुखभार हमसे भी ज्यादा था , उनमें ही आज शिक्षा का प्रचार इन थोड़े ही वर्षों में इतना अधिक हो गया है कि डेढ़ सौ वर्ष में भी हमारे देश में उच्च श्रेणी के लोगों में उतना नहीं हुआ।