पनपाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लश्कर जम्मू एवं कश्मीर में फिर से आतंकवाद पनपाना चाहता है और ऐसा करके वह देश के शहरी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहता है।
- इन शिविरों का प्रमुख उद्देश्य शिविरार्थी में संघ के निर्देशों का अभ्यास एवं समाज के प्रति अपनापन पनपाना होता है ताकि वह आगे के प्रशिक्षण हेतु स्वयं को प्रस्तुत कर सके।
- और उसके क्या कारण होते हैं ! स्त्री के मनोलोक में गहरा अधूरापन पनपाना हो या फिर उसे पुंसवादी धारणा में रखकर बांज या फिर नकारा घोषित करना आम धारणा होती है।
- तकलीफ मात्र उन लोगों को हुई जो पत्रकारिता के महंत थे , जिन्होंने अखबार संचालकों के पैसे से अपने ब्लैकमेलर चेलों को पनपाना और स्थापित करना अपने जीवन का ध्येय बना रखा था।
- बीत गये स्वर्णिम अतीत को , पुन : धरा पर लाना है॥ मैं भारत हूँ , भारत का हर , सुख दु : ख मेरा अपना है , जन जन के मन में फिर से , एकात्म भाव पनपाना है।
- डा . शर्मा ने कहा कि शायद भाजपा नेता राजस्थान में संसदीय परम्पराओं का मजाक बनाकर ऐसी राजनैतिक संस्कृति को पनपाना चाहते हैं , जहां नेताओं में परस्पर वैमनस्य से प्रेरित होकर असभ्य भाषा के इस्तेमाल के साथ हाथापाई भी हो जाती है।
- इस भूल के बावजूद अब प्रियंका ने और पहले सोनिया ने दुनिया को दिखा दिया कि नफरत और अस्वस्थ मानसिकता को खुद के अंदर पनपाना घृणित कार्यों को रोकने के लिए उचित समाधान नहीं हो सकता , चाहे मसला व्यकितगत हो या राजनैतिक।
- इस साल के शुरू में उन्होंने यह दावा कर खासा बवाल खड़ा कर दिया कि उन्होंने जानबूझ कर अपनी पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नहीं कराई क्योंकि ये राज्य की राजनीति में बदले की भावना को नहीं पनपाना चाहते थे।
- आज फिर से देश को वैकल्पिक नीतियों की जरूरत है , जिसमें उपभोग और व्यापारिक लाभ को सर्वोच्च लक्ष्य मानने वाली नई आर्थिक नीतियों को पूरी तरह पलटने की मंशा जुड़ी हो क्योंकि अगर असीम उपभोग और ऐश्वर्य की आकांक्षा को पनपाना बंद नहीं किया जाएगा तो भ्रष्टाचार का कभी अंत नहीं हो सकेगा।
- यदि एक विदेशी शासन सरकारी खर्चे से ऐसी शिक्षा चलाये जिससे जनता में नैतिक अनुशासन की वृद्धि हो जाय तो ऐसी जनता विदेशी शासन को सहेगी कैसे ? तो मैकाले साहब ने ऐसी शिक्षा की व् यवस् था की जिसमें नैतिक अनुशासन को पनपाना अर्थात् ईमानदारी या विश् वसनीयता को पनपाना सरकार के लिये घातक होता।