पलटाई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शेष बचे जिप्सम को चौथी पलटाई के दौरान भूसे में मिला दें।
- इस पलटाई के समय नुवान या मैलाथियान ( 0.1 प्रतिशत) का छिड़काव करें ।
- ग ) तीसरी पलटाई ( 13वां दिन): इस पलटाई के समय जिप्सम भी मिलायें ।
- ग ) तीसरी पलटाई ( 13वां दिन): इस पलटाई के समय जिप्सम भी मिलायें ।
- तहसीलदार को कुचलने की कोशिश ट्रैक्टर को रोकने पर पत्थरों से भरी ट्रॉली पलटाई
- महाविकट औंघाई . .. दोह गंगा रुपेश ..पलटाई दिहे भाई ..महाविकट औंघाई ..बेहतरीन ..सब्दों में बयान नही किया जा सकता ..
- ब्रिज-मैलॉड इतना ही नहीं मैने अपने खेत में हरी खाद की फसले लगाई जैसे ढ़ैंचा और सनई और फिर इनकी पलटाई कर दी ।
- पॉचवी पलटाई के दौरान 10 मिलि लिटर मैलाथियान को 5 लीटर पानी में घोलकर भूसे पर छिडकाव करें तथा अच्छी तरह से मिलाकर फिर से ढेर बना दें।
- सूंघने पर यदि अमोनिया की गंध ( गोशाला में पशु मूत्र जैसी गंध) आती है तो 3 दिन के अंतर से एक या दो पलटाई और देनी चाहिए ।
- यह सुन पिता ने गाड़ी पलटाई और कुछ ही दूर पहुंचे थे कि लाल रंग की टाटा सूमो जिसका नंबर 8250 था आकर रुकी और चार आदमी तलवार व बंदूक लेकर निकले तथा गाली-गलौज करने लगे।