पहिले पहल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ( पैर पर गिरके प्रकाश ) महाराज ! यहाँ मैं पहिले पहल आया हूँ , इससे मुझे यहाँ कोई नहीं जानता कि मैं उसके पास इन भूषणों को छोड़ जाऊँ।
- भाजपा अब जनहित के मुद्दों को लेकर तेजी के साथ ना केवल सक्रिय हुई है वरन वह केजरीवाल के मुद्दों पर उनसे पहिले पहल करके अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करना शुरू दिया है।
- यह उदन्त मार्तण्ड अब पहिले पहल हिन्दुस्तानियों के हित हेतु जो आज तक किसी ने नहीं चलाया पर अंग्रेजी ओ फारसी ओ बंगले में जो समाचार का कागज छपता है उसका सुख उन् बोलियों के जान्ने ओ पढ़ने वालों को ही होता है।
- वहां उसने अपने आदमी दाऊ बाबा की जुबानी नानक का हाल सुना और क्रोध में भरा हुआ केवल दो घण्टे वहां रहने के बाद पहाड़ी के नीचे उतरकर उस जंगल की तरफ रवाना हो गया जहां पहिले पहल श्यामसुन्दरसिंह और भगवनिया के सामने नकली बलभद्रसिंह से उसकी मुलाकात हुई थी।