पीड़ा होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हृदय को कार्य करने के लिए आक्सीजन की माँग व पूर्ति के बीच असंतुलन होने से हृदय की पीड़ा होना शुरु हो जाता है।
- इन मंदिरों से होने वाली आय का कोई हिसाब किताब नहीं रखा जाता है , जिससे बाबा के भक्तों को पीड़ा होना स्वाभाविक ही है।
- मेदो क्षय के लक्षण-- सन्धियों में टूटने की सी पीड़ा होना , आँखों का ग्लानि युक्त होना तथाउदार का पतला होना मेद के क्षय के लक्षण है.
- सन्धिवात के लक्षण हाथ व पैरों की अंगुलियों के जोड़ों , टखनों व घुटनों में सूजन होना, अकड़ आना और सुई चुभने जैसी पीड़ा होना इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं।
- लिंगेन्द्रिय में जलन होना , शिश्नमुण्ड का लाल हो जाना, सूज जाना, खुजली चलना, पेशाब करते समय पीड़ा होना, मूत्र मार्ग से पीप आना आदि लक्षण प्रारंभिक अवस्था में प्रकट होते हैं।
- छाती में बायीं ओर या छाती के मध्य में तीव्र पीड़ा होना या दबाव सा लगना , जिसमें कभी पसीना भी आ सकता है और श्वास तेजी से चल सकता है।
- इस रोग में मल त्याग करते समय गुदा द्वार से रक्त आना , शौच क्रिया में पीड़ा होना , मस्से बनना , मस्सों में पीड़ा , जलन एवं खुजली होना आदि हैं।
- इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं : मल त्यागने के समय गुदा द्वार से रक्त आना , शौच क्रिया में पीड़ा होना , मस्से बनना , मस्सों में पीड़ा , जलन एवं खुजली होना इत्यादि।
- इसी तरह काम करते-करते अचानक ही हाथों में तीव्र पीड़ा होना और हाथों का काम करना बंद कर देने पर यह पीड़ा अपने आप ही समाप्त होना भी इस बात का संकेत है कि हाथ को रक्त की सही आपूर्ति नहीं हो रही है।
- १ ३ - लावण्य आयुर्वेदिक हास्पिटल के चेयरमैन अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्रों में जिस स्वाइन फ्लू सरीखे रोग का जिक्र है , उसके लक्षणों में - शरीर में भारीपन , शिरा शूल , सर्दी जुकाम , खांसी , बुखार और संधियों में पीड़ा होना है।