पुराल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- रादौर , छछरौली, मुस्तफाबाद, बिलासपुर क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों खेत मिल जाएंगे जिनमें पुराल के अवशेषों को आग के हवाले किया गया है।
- बिलासपुर पाबनी मार्ग और जगाधरी मार्ग पर तो जहां भी नजर जाती है वहां खेतों में पुराल की जली हुई राख ही नजर आती है।
- भास्कर न्यूज - ! - यमुनानगर किसान सरेआम पुराल के अवशेष जलाकर प्रदूषण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन अधिकारी हैं कि उन पर कार्रवाई नहीं कर रहे।
- इस हादसे में सुरेंद्र रामबेटी , महिपाल नूरजहां , मुन्नीजा बेगम व तस्लीमा के घर की छत पर रखा प्लास्टिक का सामान , पन्नियां व पुराल आदि जलकर राख हो गए।
- फिर ऐसे आदेशों का क्या फायदा : मंगलवार को ही डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने डीपीआरओ के माध्यम से प्रेस नोट जारी कर कहा था कि पुराल के अवशेष जलाने पर पूर्णत:
- तुम चीड़ का पेड़ हो नयी कोंपल उगने से पहले जो गिराता रहता है सूखी पत्तियां और जमीन पर छोड़ जाता है ढेर-सा पुराल जंगल जले या खाद बने खेतों की सवाल पुराल के इस्तेमाल का है।
- तुम चीड़ का पेड़ हो नयी कोंपल उगने से पहले जो गिराता रहता है सूखी पत्तियां और जमीन पर छोड़ जाता है ढेर-सा पुराल जंगल जले या खाद बने खेतों की सवाल पुराल के इस्तेमाल का है।
- कमरें धूल से अटे पडे हुए थे बिस्तर के नाम पर केवल लकडी के तख्त थे कुछेक पर धान की पुराल पडी हुई थी तथा कुछ पर दरी बिछी हुई थी जिस पर मोटी गर्द की तह जमी हुई थी हमने वहाँ उपलब्ध कमरों में से एक सबसे बेहतर कमरा देखा और उसमे अपना आसन जमा दिया।
- सूखे चारे जैसे भूसा ( तूड़ी), पुराल आदि में पौष्टिक तत्व लिगनिन के अंदर जकड़े रहते हैं जोकि पशु के पाचन तन्त्र द्वारा नहीं किए जा सकते| इन चरों का कुछ रासायनिक पदार्थों द्वारा उपचार करने इनके पोषक तत्वों को लिगनिन से अलग कर लिया जाता है| इसके लिए यूरिया उपचार की विधि सबसे सस्ती तथा उत्तम है|
- जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भूरा निवासी यामीन पुत्र फीका ने पालतू जानवर तीन घोडियों को मकान के बाहर पडे छप्पर में बांध रखी थीं रात्री में रोशनी हेतु वहां चिराग जलाया हुआ था चिराग नीचे गिरने के कारण पुराल में लगी भीषण आग से छप्पर भी जलकर स्वाह हो गया जिसमें तीन घोडियां आग में गम्भीर रूप से झुलस गयाीं जिनकी कीमत लगभग तीन लीख रूपये बतायी जारही है।