प्रत्यागमन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वे क्षमा-याचना के ही सबल तर्को का प्रयोग नहीं करतीं , अपितु राम के पुन : प्रत्यागमन के लिए अपने अधिकार एवं विनय के प्रयोग से भी पीछे नहीं हटतीं।
- एकाकी होने पर मनुष्य को दुःखद स्मृतियाँ ही याद नहीं आतीं , सुख-संवेदनाओं की पुलक का भी ध्यान हो आता है , और अब उनके प्रत्यागमन से उनके दुबारा घटित न होने का अभाव अधिक दुःखद हो उठता है ...
- चूँकि तुम जैसे भावुक जीवित हैं इस लिए इस तमिस्र युग में भी प्रियदर्शन के भारतीय अतीत का प्रत्यागमन संभव नहीं है तो प्रत्यक्ष रूप से हीहिन्दी संसार से विलग नहीं रख सकता हूँ क्योंकि भाग्य ने हमें साधनहीनप्रतिकूल परिस्थितियों में कैद कर रखा है .
- स्टेशन-वैगन चलाते-चलाते मैंने पूछा , “ मेजर साहब , घर लौटते हुए कैसा लगता है ? '' और इस फिर इस डर से कि कहीं मेरा प्रश्न उन्हें कष्ट ही न दे , ‘‘ आपके इस-ऐक्सिडेंट से अवश्य ही इस प्रत्यागमन पर एक छाया पड़ गयी है , पर फिर भी घर तो घर है- ”
- १ ६ . ११ ४ ( ब्रह्मा के यज्ञ में सारी अग्नियों के उत्थान पर दीक्षाकाल प्राप्त होने तथा सावित्री पत्नी को आहूत करने का उल्लेख ) , ५ . २ . ३ ० ( श्रीराम के वन से प्रत्यागमन पर भरत द्वारा दण्डवत् प्रणाम करने तथा राम द्वारा अनुज का बाहुओं द्वारा उत्थापन का कथन ) , ५ . १ ० ७ .