प्राणान्तक का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दिल्ली की वह बहादुर लड़की शरीर और मन पर हुए प्राणान्तक घावों के बावजूद जीना चाहती थी .
- “ स्वप्नों के प्राणान्तक बोझ से कराहती सदी ” के इस पहले दशक में कुछ और भी स्वप्न हैं जिनकी शिनाख़्त हमें अनुज लुगुन और निर्मला पुतुल की कविताओं में होती है .
- अपने प्रतीकों के सार्वजनिक सम्मान की चिन्ता तो हम प्राणान्तक ( जान ले लेने और जान दे देने के ) स्तर तक करते हैं किन्तु उनके बताए रास्त पर चलने को शायद ही तैयार हों।
- चौथा शिष्य जब घनी वनानियों का सौन्दर्य निहारते हुए आगे बढ़ रहा था , तो उसने देखा कि वृक्ष की शाखा पर लटका हुआ विशाल अजगर एक वन्य पशु को अपनी प्राणान्तक जकड़ में कस कर निगलता जा रहा था।
- वे बोलीं , ” हनुमान ! तुमने जो यह कहा है कि वे मेरे अतिरिक्त किसी अन्य का ध्यान नहीं करते इससे तो मेरे स्त्री-हृदय को अपार शान्ति प्राप्त हुई है , किन्तु मेरे वियोग में तुमने उनकी जिस करुण दशा का चित्रण किया है , उससे मेरे हृदय को प्राणान्तक पीड़ा पहुँची है।
- कितना प्राणान्तक है यह ख़याल कि किसी को मेरी चाहत नहीं , किसीको मेरी ज़रूरत नहीं , किसीको मेरे होने ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता , मैं बस व्यर्थ में जिए जा रही हूँ बेवजह , बेज़रूरत , बेआस , बेआवाज़ सिर्फ इसलिए कि साँसों के विस्तार पर अपना कोई वश नहीं है !
- जब स्वामीजी इन्दौर और भोपाल में प्रवचन देकर जीप द्वारा रायपुर आ रहे थे , तब दिनांक 27 अगस्त, 1989 को राजनांदगांव के पास जीप पलटकर स्वामी जी की छाती के ऊपर गिर पड़ी, जिससे स्वामी जी को प्राणान्तक गहरी चोट लगने से ओऽम् ओऽम् ओऽम् का उच्चारण करते हुए स्वामी आत्मानन्द जी ब्रह्म में विलीन हो गये।
- वे बोलीं , “हनुमान! तुमने जो यह कहा है कि वे मेरे अतिरिक्त किसी अन्य का ध्यान नहीं करते इससे तो मेरे स्त्री-हृदय को अपार शान्ति प्राप्त हुई है, किन्तु मेरे वियोग में तुमने उनकी जिस करुण दशा का चित्रण किया है, वह मुझे विषमिश्रित अमृत के समान लगा है और उससे मेरे हृदय को प्राणान्तक पीड़ा पहुँची है।