फीका पड़ना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बेचारे मीडिया का क्या कसूर है , वो तो निष्पक्षता से हर खेमे का पक्ष जनता के आगे रखता रहता है , जोकि मीडिया की ड्यूटी है , पर अन्ना और हमारे आन्दोलन का फीका पड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , क्योंकि सूनामी आने का “ मूल कारण ” समुद्र की असीम गहराईयों में सालों कहीं शांत पड़ा रहता है .
- लचीलेपन की कमी , प्रलेखों के पृष्ठों के किनारों का कमजोर होना, जोकि उद्भव, धूलअथवा गंदगी के धब्बे और स्याही का फीका पड़ना जैसी कुछ ऐसी सामान्य कमियां हैंजोकि काल प्रभाव के कारण ताम्रपत्र की पाण्डुलियों में देखी जाती हैं ताड़पत्रके लचीलेपन को पूर्व स्थिति में लाने संबंधी सम्स्या के बारे में संरक्षणप्रयोगशाला में जांच की गई और इस प्रकार की कई जांचों के फलस्वरूप यह पाया गयाकि पालिथीन ग्लिकोल, "लेमन ग्रास आयल" और पानी से १ः४ः२० के अनुपात में ताड़पत्रका उपचार करने और पालिथीन फिल्म से उसे ढक देने से इसका लचीलापन बनाये रखा जासकता है.