बंदी होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बाह्य दृष्टि से हेनरी पंचम के शासन में शतवर्षीय युद्ध की पुनरावृर्त्ति , अगिन कोर्ट की 1415 की विजय, रोगेन का बंदी होना तथा 1420 की ट्रायस की संधि सहायक हुई।
- पुरुष वर्ग रस् सी से बंधी स् त्री का स् वाद भी पाना चाहता है और उस् सी तुडाई हुई स् त्री का भी मुख् य रूप से पुरुष रसना को तृप् त करने के लिए ही स् त्री को एक बार घर में बंदी होना पडता है तो एक बार घर छोडना पडता है .
- पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा था परन्तु उन तीनों का लक्ष्य अंग्रेजों के हाथों बंदी होना नहीं था अतः गोलियाँ समाप्त होने पर बादल ने साइनाइड खा कर अपने क्रांतिकारी जीवन का अंत किया , बिनोय और दिनेश ने अपनी ही कनपटी पर बन्दुक रखकर गोली चला दी परन्तु वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
- अभिमन्यु पहले ६ घर तो पार कर गए , लकिन सातवे घर मैं प्रवेश करके उसमें से बाहर नहीं निकल पाए | एक कुशल योधा यह अवश्य समझ जाता है , की वोह फस गया है , अब या तो मरना है , या बंदी होना है | और ऐसे मैं एक वीर जो करता है , वही अभिमन्यु ने करा |