बड़ा घराना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह कौन सा बड़ा घराना है ये तो जांच एजेंसियां ही जांच के बाद बताएंगी लेकिन ये तो सच है इस घोटाले में किसी न किसी बड़े नेता की भूमिका जरुर है।
- बेनेट एंड कोलमैन यानी टाइम्स समूह , एचटी मीडिया लिमिटेड , एस्सेल समूह ( ज़ी वाले ) , सन टीवी नेटवर्क , इंडिया टुडे ग्रुप जैसी विशालकाय मीडिया समूहों के सामने जागरण प्रकाशन लिमिटेड बेहद छोटा दिखता है , लेकिन खुले बाज़ार का जो प्रचलन है उसमें या तो जागरण को भी लगातार अपना विस्तार करते रहना होगा या फिर भविष्य में इसे भी कोई बड़ा घराना ख़रीद लेगा।
- क्या इससे देश का विकास होना है ? या धन का भोंडा प्रदर्शन है यह ? कितना दुर्भाग्य पूर्ण है कि इस देश के आधे से अधिक गाँव आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं और हमारे ही समाज के बड़े लोग अपने मज़े के लिए हजारो करोड़ लुटाने को उतावले हो रहे है मगर किसी को सेष या देशवासियों की कोई चिंता नहीं है कोई भी बड़ा घराना देश के अविकसित गाँव को गोद लेना नहीं चाहता , क्यों ?