बेनकाब होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ( कभी कभी तो हमारा भी दिल करता है कोई शेर ही चुरा लें...हा हा हा) अब संजीदगी से...ऐसे ब्लॉगरों का बेनकाब होना ही उनके लिये सबसे बड़ी सज़ा है.
- कुछ लोगों की नजर में यह हलचल असली अपराधियों के फरार होने के बाद दरवाजे में सिटकनी लगाने जैसी है , पर सचाई यह है कि अभी कई चेहरों का बेनकाब होना बाकी है
- हुस्न को बेनकाब होना था , शौक को कामयाब होना था , कुछ उसकी निगाह काफिर थी , कुछ मुझे भी ख़राब होना था ........ तेरी निगाह-ए-शौक से वो शराब पी मैंने , तमाम उम्र फिर न होश का दावा किया मैंने .....
- साथ रहते हैं रात दिन की तरह साथ रहते हैं रात दिन की तरह साथ रहते हैं रात दिन की तरह . .... तुम हो माहता ब. .. तुम हो माहताब मुझे आफताब होना था हिजाब को बेनकाब होना था , हिजाब को ...
- लेकिन इन सबके बीच जरुरी सवाल है कि क्या बीएस लाली पर होनेवाली कारवायी बलि का बकरा बनाए जाने या फिर एक को निबटाओ , बाकी मामला अपने आप शांत हो जाएगा कि रणनीति है या फिर प्रसार भारती और आकाशवाणी के भीतर और भी कई मगरमच्छ तैर रहे हैं जिनका बेनकाब होना जरुरी है।
- इसलिए आम-जनता को तो इन पर कोई आपत्ति नहीं है , लेकिन जिन लोगों के हाथों में इन मांगों को पूरा करने की ताकत है , वे ज़रूर ' किन्तु-परन्तु ' करते हुए इन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं , क्योंकि अगर ये मांगें पूरी कर दी गयी , तो उन्हें जनता के सामने बेनकाब होना पड़ेगा .
- यादगर पल : जैसे कि प्रोफेसर का चिन्हों को देखकर इल्यूमिनाटी के इतिहास के बारे में बताना , दुश्मनों तक पहुंचने वाले संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देना , वैटीकन की ईसाई लाईब्रेरी की किताब से विक्टोरिया का पन्ना फाड़ना , लाईब्रेरी में लाईट का जाना प्रोफेसर का कांच तोड़ बाहर निकलना , अंत में इल्यूमिनाटी समुदाय की साजिश में शामिल लोगों का बेनकाब होना एवं धर्म गुरू पैट्रिक का आत्मदाह करना।