बैनगंगा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बुधवारी तालाब के भर जाने पर यह पानी उसके पश्चिमी हिस्से से बाहर निकलकर बहते हुए बैनगंगा नदी में मिल जाया करता था।
- माही एवं ताप्ती नदी पश्चिम में , सोन नदी पश्चिम की ओर मध्य में एवं बैनगंगा नदी दक्षिण की ओर प्रवाहिक होती है ।
- बैनगंगा के किनारे बने बागीचे में महाकाल म्त्युंजय की भव्य चित्ताकर्षक प्रतिमा और शिवलिंग तथा बैठे हुए नंदी ( बैल ) सहित विराजमान है।
- इसके अलावा यहां के अन्य दर्शनीय स्थानों में सेमरसोत और तैमोर पिंगला अभ्यारण्य , भड़िया , बैनगंगा और झरिया जल प्रपात और अर्जुनगढ़ की गुफा उल्लेखनीय है।
- इसके अलावा यहां के अन्य दर्शनीय स्थानों में सेमरसोत और तैमोर पिंगला अभ्यारण्य , भड़िया , बैनगंगा और झरिया जल प्रपात और अर्जुनगढ़ की गुफा उल्लेखनीय है।
- कहने को तो छपारा शहर के दक्षिणी मुहाने से पुण्य सलिला बैनगंगा गुजरती है , बावजूद इसके छपारा के लोगों के कण्ठ प्यासे ही रह जाते हैं।
- सिवनी जिले की बैनगंगा नदी जिसका नाम धर्मग्रंथों में वेणुगंगा वर्णित है , बांस के भिरों से उत्पन्न होने के कारण ही वेणुगंगा नाम से उल्लेखित की गई थी।
- इनका कहना है - नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि यदि रात्रि में वर्षा नहीं होती है तो बैनगंगा का पुल यातायात के लिए खुल सकता है।
- जहां उपरी बैनगंगा घाटी के अधिकांश पर देवगढ़-नागपुर राज्य प्रभुत्व जमाये था वहीं पर दक्षिण में वर्धा की सीमा के चारों ओर एवं बैनगंगा तथा पेनगंगा के संगम पर , चांदा-सिरपुर।
- जहां उपरी बैनगंगा घाटी के अधिकांश पर देवगढ़-नागपुर राज्य प्रभुत्व जमाये था वहीं पर दक्षिण में वर्धा की सीमा के चारों ओर एवं बैनगंगा तथा पेनगंगा के संगम पर , चांदा-सिरपुर।