×

भँवरजाल का अर्थ

भँवरजाल अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. लेकिन वे बहुजन और सर्वजन के जिस भँवरजाल में फँस चुकी हैं , उनके लिए इससे निकलना आसान नहीं है।
  2. कोई भी महिला बाहरी तौर पर किसी कार्यक्षेत्र को अपनाने का निर्णय सदियों से चले आ रहे रूढ़ियों के भँवरजाल से निकलकर लेती हैं।
  3. यह पत्रिका चंद यशप्रार्थी लेखकों के भँवरजाल में कुछ इस तरह उलझ कर रह गई है कि इसका हर अँक यकसा दिखलाई देता है .
  4. जन्म से मृत्यु और मृत्यु से जन्म का भँवरजाल चला करता है , किन्तु हमें वह सब नहीं दिखाई देता क्योंकि हमारी दृष्टि बहुत संकुचित है ।
  5. इन दोनों स्पिनरों ने अपनी गेंदों के भँवरजाल में भारत की बहुचर्चित बल्लेबाजी को फँसाते हुए ऐसा बवंडर मचाया कि टीम इंडिया को उसकी तीसरी सबसे बड़ी हार गले लगाना पड़ी।
  6. ' ' ( अकथ कहानी प्रेम की , डॉ . पुरुषोत्तम अग्रवाल , पृ .38 ) कबीर का यह अध्यात्म-सपना उनकी सामाजिक प्रासंगिकता को आज के संदर्भ में स्वतः सिद्ध करता है ताकि मनुष्य वैश्वीकरण के भँवरजाल में न फँसकर अपने आप को उससे बचाये।
  7. रात की पेशानी पर ख्वाब की कुछ आडी तिरछी लकीरे है जाने पडी कबसे कुछ गाढी तो कुछ हल्की हुई है वक्त के साथ लकीरे भँवरजाल सी पगडंडियाँ है कंटिली बिरानियो की दश्त मे चुभती ख्वाहिशो और आरमानो से कई खराशे मिली है उसकी पेशानी पर जो सबूत है उसके उमरदराज होने की !
  8. संविधान निर्माता ” अम्बेडकर को मसीहा बना देने से शासक वर्गों का ख़ूब हित-पोषण हो रहा है , अपनी मुक्ति और जाति-उन्मूलन की किसी क्रान्तिकारी परियोजना पर कोई संवाद या दलित आबादी तक कोई बात तक पहुँचाना दुष्कर होता जा रहा है , दलित आबादी सुधारों के भँवरजाल और बुर्जुआ संसदीय राजनीति की भूल-भुलैया में ही घूमती रह जा रही है और इस काम में सत्ता द्वारा सहयोजित दलित बुद्धिजीवियों की एक छोटी-सी आबादी बहुत अहम भूमिका निभा रही है।
  9. नींद से छूटते ही चला जाऊँगा मुस्कराहट से बेख़बर ढेर सारी विपत्तियों तमाम उहापोहों समूचे बेगानेपन के भँवरजाल से फँसे भोर से पहले चिड़ियों की प्रभाती से कोसों दूर खड़े उन सभी अपरिचितों के बिलकुल क़रीब जो मुझसे भी उतने ही अपरिचित हैं जानना चाहूँगा उतना जिसके बाद जानने को शेष न रहे रंचमात्र मुझसे जैसी नदी जैसे पहाड़ जैसी छांह जैसी आग जैसे शब्द जैसी भाषा जैसी कविता जैसे जीवन राग नहीं बनाया जा सकता दुनिया को बेहतर सिर्फ इन्द्रधनुषी सपने रचते-रचते सीधे चला जाऊँगा नींद से बचते-बचाते
  10. नींद से छूटते ही चला जाऊँगा मुस्कराहट से बेख़बर ढेर सारी विपत्तियों तमाम उहापोहों समूचे बेगानेपन के भँवरजाल से फँसे भोर से पहले चिड़ियों की प्रभाती से कोसों दूर खड़े उन सभी अपरिचितों के बिलकुल क़रीब जो मुझसे भी उतने ही अपरिचित हैं जानना चाहूँगा उतना जिसके बाद जानने को शेष न रहे रंचमात्र मुझसे जैसी नदी जैसे पहाड़ जैसी छांह जैसी आग जैसे शब्द जैसी भाषा जैसी कविता जैसे जीवन राग नहीं बनाया जा सकता दुनिया को बेहतर सिर्फ इन्द्रधनुषी सपने रचते-रचते सीधे चला जाऊँगा नींद से बचते-बचाते
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.