मुजायका का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ये बात कहने में कोई मुजायका नहीं कि जो मुकम्मल मुसलमान होता है वह किसी जम्हूरियत में रहने का मुस्तहक़ नहीं होता .
- जाता है मेरे बच्चों के सिर , गरमियों में तो खैर कोई मुजायका नहीं ; लेकिन जाड़ों में तो ईश्वर ही याद आते हैं।
- खाने का सवाल पहला नहीं था , क्योंकि विष्णु नागर ने इतना चिखना चिखा दिया था कि खाना न भी मिलता तो कोई मुजायका न था।
- सो सब संसार के लोग इन बनियों के जमे किए हुए धन को , जो बांट के ले लो तो कोई ‘ मुजायका ' नहीं ; और जिस तरह से कि रावण वगैरा के
- अण्णा अपनी गांधीवादी छवि को ही फायदेमंद समझते रहे और अरविंद केजरीवाल को लगा कि देश की जनता 1942 की तरह जाग उठी है और बैठे बिठाए सत्ता हाथ लग जाए तो सत्तासीन होने में क्या मुजायका हो सकता है ?
- ' ' महाराज ने पूछा , “ वह कौन-सा तरीका है ? ” रम्भा ने कहा , ‘‘ एक तो उसके बुलाने के लिए ब्राह्मण जाये और वह उम्र में बीस वर्ष से ज्यादा न हो , दूसरे जब वह उसको लावे , दूसरा कोई संग न हो , अगर भागने का खौफ हो तो बेड़ी उसके पैर में पड़ी रहे इसका कोई मुजायका नहीं , तीसरे यह कि बीन कोई उम्दा होनी चाहिए।