मुष्टिका का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उसके जाते ही पता नहीं किसने मेरे सिर पर फिर मुष्टिका प्रहार किया और मैं बेहोश हो गया।
- अतः कुटिल शत्रुओं से युद्ध की स्थिति में क्षत्रिय मल युद्ध तथा मुष्टिका प्रहारों से अपना बचाव करते थे।
- शीघ्र ही वह शिक्षार्थी इस कला के पारांगत हो गये जिसे कालान्तर शाओलिन मुष्टिका प्रतियोग्यता के नाम से पहचाना गया।
- अंत में अन्गुते को प्रथम दो उँगलियों पर रख दें और उसे जोर से बंद करें ये मुष्टिका मुद्रा है .
- अवाक् कंस सम्हले उससे पूर्व ही अपनी शक्तिशाली मुष्टिका से मर्माघात कर मथुरा को और अपने माता -पिता वसुदेव देवकी को आतंक की कैद से मुक्त कर दिया।
- प्रथम शताब्दी की बुद्ध धर्म की कृति ‘ लोटस-सूत्र ' में भी मुक्केबाज़ी , मुष्टिका प्रहार , अंगों को जकडना तथा उठा कर फैंकने आदि के अभ्यासों का उल्लेख मिलता है।
- प्रथम शताब्दी की बुद्ध धर्म की कृति ‘ लोटस-सूत्र ' में भी मुक्केबाज़ी , मुष्टिका प्रहार , अंगों को जकडना तथा उठा कर फैंकने आदि के अभ्यासों का उल्लेख मिलता है।
- इतना कहते ही सामने वाले ने मेरे सिर पर मुष्टिका प्रहार करते हुए कहा , ‘ जिसे पूरी दुनिया की पुलिस खोज नहीं पाई , उसे तुम धमकी दे रहे हो।
- राम चरित मानस में वर्णन है कि जब हनुमान जी लंका में लघु रूप धर कर प्रवेश कर रहे थे तब रावण के गढ़ की रक्षा करने वाली लंकिनी ने इन्हें प्रवेश करने से रोका ……… . तब हनुमान जी ने लंकिनी को एक मुष्टिका प्रहार से चित्त कर दिया - - मुठिका एक महा कपि हनी।
- निश्चय किया कि तुम पर मुष्टिका प्रहार करूँ तुम लकडी के हो गए सोचा कि तुम्हें आरे से चीर डालूं तुम लोहे के हो गए तय किया कि तुम पर भारी घनों से निरंतर आघात पर आघात करूँ तुम अदृश्य हो गए मौजूदा व्यवस्था के तुम सिद्ध पुरूष मैं मन्त्र षड़यंत्र से हीन जन तुम्हारे वायवी हो चुके शरीर पर कहाँ और कैसे प्रहार करता मैं सोचता रहा।