×

रम्भाना का अर्थ

रम्भाना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. गायों का संध्या को घर लौट आना कोठे में आकर के उनका रम्भाना चारा जब देकर के करता विश्राम लगता है तब मेरा घर तीरथधाम ।
  2. सत्या भौजी व मौली का खूबसूरत चेहरा तथा उनकी बातों के साथ-साथ माँ का आँसुओं से भीगा हुआ चेहरा तथा बरखा का उसकी आवाज सुनकर रम्भाना तथा पिता की रोबीली व गरजदार आवाज उसे वह रह-रहकर याद आने लगी थी।
  3. चिडियों का कलरव , घर बुहारती माँ के झाडू कि खुर-खुर , रामबरन काका के घर से आती गायों के गले की घंटियों की टूनन -टूनन , काकी के ढेंकी चलाने की आवाज़ , नानी की पराती , गायों का रम्भाना , चारा काटने की खटर -खुट-खट , बंसवाड़े से आती हवा की सायं-सानी ( सीटियों जैसी ) ....... संगीत ही संगीत था मेरे चारों ओर।
  4. बस रंगों की धमाचौकड़ी में अपने पी के रंग में खो जाने का समय है और अपने दरवेश से मुहब्बत करने और उसके लिए पूर्ण समर्पण का समय है . ........ यह सड़क अब वैराग्य भूमि पर जा रही है , दूर से आ रही आवाजों में गोधुली की इस बेला पर गायों का रम्भाना और घंटियों की मधुर ताल सुनाई दे रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है .
  5. कैलाश गौतम की रचनाओं का रंग बिलकुल अनोखा है | अवध के गाँव -कस्बों का अल्हड़पन , बिलकुल जाने -पहचाने साधारण घास -पात , पोखर -पाखी , खेतों की मेड़ों पर खिले हुए फूल , नदी से नहाकर निकली गोरे बदन पर गीली साड़ी लपेटे सकुचाई -सी ग्राम वधू , चौपाल की साँझ , घर लौटती गायों का रम्भाना , इन सबका अनायास गीतों में जैसे अपने आप ढलते जाना कुछ अजीब ग्राम्य -टोना सा है |
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.