राजनीति शास्त्री का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पहली बार एक महिला को यह पुरस्कार मिल रहा था और वह भी उस राजनीति शास्त्री को , जिसने अर्थशास्त्रियों के वर्चस्व को [ … ]
- हैम्बर्ग की गीगा यूनिवर्सिटी ऑफ मिडिल ईस्ट में राजनीति शास्त्री आंद्रे बांक कहते हैं , “ जर्मनी की सीरिया नीति में पक्के तौर पर स्वतंत्र रुख नहीं दिखता . ”
- अमेरिका स्थित जाने माने राजनीति शास्त्री प्रोफेसर देवेश कपूर के सिद्धांत के अनुसार जहां भी जब भी स्थानीय एलीट क्लास किसी सुविधा या संस्था से खुद को अलग कर लेता है , वह इस्तेमाल करने लायक नहीं रह जाती।
- आधुनिक राजनीति शास्त्री भारत में इन तत्वों को जब खोजने का प्रयास करते हैं तो हमें ऐसा दिखाते हैं कि गहरे समुद्र से बाहर आकर जैसे मोतियों की प्रतीक्षा में बैठे लोगों को कोई खाली कटोरा दिखा दे।
- पाकिस्तान के राजनीति शास्त्री हसन असकरी रिजवी कहते हैं कि बेनजीर की मौत पाकिस्तान के लोगों के लिए संदेश लेकर आई , ” लोगों ने सीखा है कि उग्रवाद खतरा है और उन्हें लोकतंत्र का समर्थन करना चाहि ए.
- प्रसंगवश इसका उल्लेख किया जाना चाहिए कि प्रभात ने ऐसे विश्लेषणात्मक निबंध लिखे हैं , जिसके कारण उनके दल के ही दूसरे राजनीति शास्त्री जावीद आलम की तरह उन्हें भी प्रकाश करात की भर्त्सना का सामना करना पड़ा है.
- जब राष्ट्र निर्माण के तत्वों का निरूपण आधुनिक राजनीति शास्त्री करते हैं तो उनमें से कोई भी राष्ट्र निर्माण के इस पवित्र तत्व का निरूपण आज तक नही कर पाया , जिसे हम आज भी नित्य प्रति यज्ञों पर दोहराते हैं।
- पाश्चात्य जगत के आधुनिक राजनीति शास्त्री किसी देश के वासियों की राष्ट्रीयता को जिन तथ्यों के आधार से आँकते हैं अगर उन्हीं के मापदण्डों को हम भी आधार मान लें तो भी भारत की राष्ट्रीयता के प्रमाण स्पष्ट उजागर हो जाते है।