रेतना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फिर भी इन पुरस्कारों का इतना मोह किसे दिखाने के लिए ? इतनी तिकड़में , बरसों बरस का गिड़गिड़ाना , चापलूसी किसलिए ? अपने लिखे के हर मूल्य की आँखों में आँखें डालकर चाकू से उसका गला रेतना बरसों तक .
- मौल और काम्प्लेक्स , डुप्लेक्स बनाने के चक्कर में हम पेड़ों को अपना दुश्मन बना लिए उनका गला इस कदर रेतना शुरू किये की पृथ्वी लगभग निर्वस्त्र सी हो गयी है गर्मी के मारे उसका हाल बेहाल होता जा रहा है लेकिन अब इतना देर हो चूका है की धरती की प्यास तो बिसलेरी की बोतल से बुझनी नहीं है।