लजवंती का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शाम को शारदाशंकर लजवंती के यहां आते हुए भैरों के मंदिर के सामने से गुजर रहाथा तो काशी ने उसे रोक लिया , 'सुनिये!' शारदा के पास चला आया.
- तू बह , जो धूसर में आई सबुज रंग की धार ! मान की ढीठ दुलार ! पिता की ओ लजवंती भोली, ले जाएगी हिय की मणि को अभी पिया की डोली.
- काशी के निकट आने पर दोनों ने एक दूसरे को कनखियों से देखा . संयोग से तभीद्वार खुला और काशी ने सुना 'आइये' और खुले द्वार पर खड़ी सजी हुई लजवंती कोकनखी से देखता हुआ आगे बढ़ गया.
- रई रई के म्हारे हचक्याँ अईरी हे लजवंती तू ने याद कर्यो होगा जाजम पे नवा पामणा . .विवेक चौरसिया विवेक चौरसिया नौजवान खबरची हे.दैनिक भास्कर,रतलाम में काम करे हे.वरिष्ठ मालवी कवि दादा शिव चौरसिया का बेटा हे ;
- गन्ना दो-तीन बाजियों केबाद उनींदा होकर ताश के पत्ते गिरा कर सोने चला गया तो लजवंती उन दोनों के साथताश खेलती रही , सायं पांच बजे तक, जब पांड़े स्नान करके कलेवा करने घर आते हैं, ताश के पत्तेबराबर फेंटे जाते रहे.