लयताल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मैं तो निश्चिंत बैठा हूँ अपने आत्मविश्वास में- अपनी वाणी , व्यवहार और कर्म में आप मुझे मेरे कर्मों से जानें कर्म ही मेरा जीवन-काव्य है लयताल है .
- बाहर की प्रकृति से अंदर की प्रकृति की लयताल मिलाने की चाहत , फिर अपने अलग वजूद के गुम हो जाने की कसक...ऊपर से माटी की भाषा में यह कजरी।
- कहें महाकवि दीपक बापू ‘ अब गीत और संगीत में लयताल कहां ढूंढे बाजार में तो ताल ठोंककर बजाये जाते महफिलें तो बस नाम है श्रोता तो वहां भाड़े के स
- बहुत साधना के बाद हासिल होती है . ...उनके लिए लयताल निबद्ध कविता ब्रह्म के नाद सौन्दर्य से तालमेल करती नज़र आती है और मन को निसर्ग से जोड़ने में सफल होती है ..
- दरअसल मैथुन मात्र एक भौतिक क्रिया नहीं है . संबंधों का उन्मुक्त दवाब रहित तारल्य भी है .शरीर और मन की एक रिदम एक अन्विति लयताल भी है .एक तात्कालिकता भी है .अनुनाद भी .
- लोगों के चेहरे और घटनायें आपस मे गुंथकर तेजी से बदलते हैं , बिना किसी लयताल के। … . यह तो मेरी छोटी सी बेटी है … यह मर रही है , लेकिन क्यों ..
- यानी राजनीति और बाजारवाद के निशाने पर भारत के वह गांव भी हैं जो अब तक अपनी ही लयताल में विकास के लिए आजादी के बाद से सरकार की ओर हर चुनाव में आशा की नजर से देखते हैं।
- अब यदि दो ट्रेन एक ही दिशा में समान्तर ट्रेक्स पर एक ही लयताल से गति से आगे बढ़ रहीं हों सरल रेखा में और खिड़की में से दो यात्री एक दूसरे को अपनी अपनी ट्रेन से निहार रहें हों .
- छिटक सी है रही सुन्दर छ्टा क्षण क्षण भुवन वन में भ्रमर मन में अमर रस कामना हूँ पालता त्योंही॥ तुम्हें मालूम क्या कविताओं में , मेरे वो छ्न्दों में वही ग़ज़लों के शेरों में,मेरे गीतों गयन्दों में॥ वही स्वछन्द हो लयताल सुर पर गुनगुनाती है।
- पहले ही पन्ने में आपने ये लिख कर कि \ ” देश में बहुत बेरोजगारी है , लापरवाह और बेईमान लोग चलें जायें तो कुछ नये लोगों को मौका मिल सकेगा . '' अपना फलसफा दे दिया , लयताल ऐसी कि जम कर रह गया .