लालफीता शाही का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सूचना के अधिकार के लिए काम करने वाले छत्तीसगढ़ नागरिक पहल के प्रतीक पांडे कहते हैं कि लालफीता शाही की मानसिकता सरकार के इस संशोधन में दिखाई दे रहा है।
- हरियाणा सरकार द्वारा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने में अपनाई जा रही लालफीता शाही पर सरकार को कड़ा एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान , अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम पंथक सरकारों वाले देशों के सिक्खों को अपने अधिकार मिले हुए हैं।
- सैम पित्रोदा ने कहा कि उनके व्यक्तिगत राय में ऐसा होना ही चाहिए , और वे भरसक प्रयास करते हैं, मगर उन्होंने माना कि भारतीय बाबूगिरी और विविध राज्यों की सरकारों में जमी लालफीता शाही और अनिर्णय की क्षमता इन कामों में आड़े आती है.
- शिक्षा के अधिकार के तहत निशुल्क शिक्षा के नाम पर भले ही किताबें आदि मुफ्त देने की योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही हों लेकिन इस किताबों के वितरण एवं प्रबंधन के आदि की व्यवस्था आज भी लालफीता शाही की भेंट चढ़ रही हैं !
- नेपाल के सबसे बडें डाई डॉक गोदी को चलाने का व्यापारिक समझौता करने के बाद भारतीय कंपनी कंटेनर कॉर्प ऑफ इ्रडिया देश में राजनीतिक अस्थिरता , असुरक्षित माहौल और भारत व नेपाल में पसरी लालफीता शाही के चलते , करोंडों का घाटा उठा रही है।
- सैम पित्रोदा ने कहा कि उनके व्यक्तिगत राय में ऐसा होना ही चाहिए , और वे भरसक प्रयास करते हैं , मगर उन्होंने माना कि भारतीय बाबूगिरी और विविध राज्यों की सरकारों में जमी लालफीता शाही और अनिर्णय की क्षमता इन कामों में आड़े आती है .
- बड़े पूंजीपतियों तथा व्यापारियों को लालफीता शाही की जकड़ से मुक्त करने के लिए मनमोहन सरकार उदार से उदारतर होती जा रही है , लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत के गर्व विज्ञान अनुसंधान को इस लालफीता शाही से मुक्त करना उसके वश में नहीं !
- बड़े पूंजीपतियों तथा व्यापारियों को लालफीता शाही की जकड़ से मुक्त करने के लिए मनमोहन सरकार उदार से उदारतर होती जा रही है , लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत के गर्व विज्ञान अनुसंधान को इस लालफीता शाही से मुक्त करना उसके वश में नहीं !
- साल 2001 में एक बार फिर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्म बंधु सोसाईटी की स्थापना की लेकिन दस साल बीत जाने के बाद भी व्यवहार में कोई आश्चर्य जनक परिणाम देखने को नहीं मिले और ये तमाम योजनाएं लालफीता शाही और राजनैतिक प्रतिबद्धता के अभाव में कागज के मात्र कोरे शब्द ही साबित हुईं |
- कलेक्टर और तहसीलदार साहब के घर दुध पहुँचाने की आड़ में किसानों से हजारों रुपये डकारने वाले पटवारियों और आरआई से गरीब आदिवासी कृषकों को कब मुक्ति मिल सकेगी ? लालफीता शाही और रिश्वतखोरी के पंजे से भूमिपुत्र को कैसे बचाया जा सकता है और इसमें कंप्यूटर और इंटरनेट कैसे उपयोगी साबित हो सकता है इस दिशा में कौन-कौन से कारगर कदम उठाये जा सकते हैं ?