लुत्फ़ लेना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वैसे तहजीब तो बिना आवाज के चाय पीने की है पर चाय का लुत्फ़ लेना हो तो खूब आवाज कर चाय पीजिए | अब क्या कहूँ चाय के बारे में जिसके बिना अधूरा अधूरा सा लगता है … .
- आभार ! चित्र भी छांट कर ख़ूब लगाए हैं … और … और … और … आऊंगा न फिर अभी दो-चार बार गीत सुनने का लुत्फ़ लेना चाहूंगा … … … :) हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ! - राजेन्द्र स्वर्णकार
- यदि लिंक पर जा कर सच देखते तो इस पंक्ति के सन्दर्भ को जानने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाने चाहिए थे जनाब ! आप सौन्दर्यबोध का लुत्फ़ लेना चाह्ते हैं!??? वे मारी जा रही हैं सूअरों की तरह!!!कातर क्रन्दन से आपके कलेजे क्यों नहीं फट जाते?ये सफ़ेद कॊलरवाले चोंचले हमें नहीं आते।
- आपकी मुलाकात कराता हूं आज पाकिस्तान के एक ' डॉक्टर' से...वो भी हड़ताल पर है...शिकायत है कि उसे इतनी कम तनख्वाह क्यों मिलती है...पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन सोहेल अहमद के निभाए 'डॉक्टर' के इस किरदार की बातें सुनकर मेरे तो पेट में बल पड़ गए...आपकी आप जानो...पूरा लुत्फ़ लेना है तो इस वीडियो को पूरा लोड होने के बाद देखें...जिंदा है डॉक्टर, जिंदा है...
- मुमकिन हो आप से , तो भुला दीजिए मुझे पत्थर पे हूं लकीर, मिटा दीजिए मुझे हर रोज़ मुझी से ताज़ा शिकायत है आपको मैं क्या हूं एक बार बता दीजिए मुझे क़ायम तो हो सके रिश्ता गुहर के साथ गहरे समन्दरों में बहा दीजिए मुझे शहज़ाह यूं तो शोला-ए-जां सर्द हो चुका लेकिन सुलग उठूं तो हवा दीजिए मुझे ताज़ा हवा बहार की दिल का मलाल ले गई ग़ज़ल को सुनने की एक ख़ास वजह शायरी का लुत्फ़ लेना होता है.
- यदि इन कहानियों का मुक़म्मल लुत्फ़ लेना है तो आपको अस्ल स्ट्रिप्स पढ़नी ही पड़ेंगी जो की सभी अंग्रेज़ी में हैं , हिंदी भाषी पाठकों की इसी परेशानी को मद्देनज़र रखकर ख्याल आया था की सभी स्ट्रिप्स को हिंदी में अनुवाद कर पेश किया जाये,बाकायदा एक स्ट्रिप पर काम भी हुआ और उसे आधे से ज़्यादा पूरा भी कर लिया गया लेकिन फिर ज़िन्दगी की गाडी खींचने की व्यस्तता के चलते काम अधुरा रह गया.यदि आप पाठक चाहेंगे और आव्यशक प्रोत्साहन मुहैय्या कराएँगे तो यह काम भी पूरा किया जा सकता है.