वर्चस्व होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- या , वे केवल उन दस ज़िलों को लेकर संतुष्ट हैं जिनपर भविष्य में नक्सलियों का वर्चस्व होना निश्चित है - आदिलाबाद , खम्मम , निज़ामावाद , वरंगल , नलगोंडा .... सभी तो आतंकी निशाने पर हैं।
- इस सोच के रहते भी कि प्रतिस्पर्धा , उपभोक्ता की प्राथमिकता और बाजार के कानून का वर्चस्व होना चाहिए , उदारवादी मिश्रित अर्थव्यवस्था की वास्तविक प्रकृति को लेकर लचीला व्यवहार अपनाएगा , जो कि उस स्थिति विशेष में जरुरी होगी।
- लेकिन हमने देखा कि जैसे-जैसे समय बदलता गया हर संस्था ने जजों के नियुक्ति के अधिकार को अपनी तरफ खींचना शुरू किया लेकिन हमने देखा कि सन् 1982 में एस . पी गुप्ता केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला था कि जजों की नियुक्ति में कार्यपालिका का वर्चस्व होना चाहिए।
- स्तर पर जाति का कोई अर्थ नही रह जाता , आज नौकरी एवं अन्य लाभ के स्थानों में अगडी जातियों का हटना एवं निचली जातियों का वर्चस्व होना कोई जाति व्यवस्था का ध्वस्त होना नहीं हेै यह एक तरह का परिवर्तन है या यूं कहे एक प्रकार का हस्तांतरण है इससे ज्यादा कुछ भी नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के जाट बहुल इलाके में वर्तमान आरक्षण व्यवस्था में जाटों को भी आरक्षण का लाभ मिले
- प्रमाणित तौर पर इस बात को यूं भी समझा जा सकता है कि जबसे उत्तर प्रदेश की सत्ता पर समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का वर्चस्व होना शुरु हुआ उसी समय से कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी जैसे राष्ट्रीय राजनैतिक दल न केवल उत्तर प्रेदश में हाशिए पर चले गए बल्कि केंद्र में भी आज वह दोनों सबसे बड़े राजनैतिक दल अपनी-अपनी सरकारें बनाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई-कई बैसाखियों के मोहताज दिखाई देने लगे हैं।