विलग होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फिर भी उस पराए आदमी से विलग होना ही पड़े तो बच्चों को केसे छोड़ सकती है .
- अँग्रेजी भाषा की चकाचौध के साथ अपनी मातृभाषा से विलग होना अपनी संस्कृति से अलग होने जैसा है .
- ऐसे में बहन के प्रति स्नेह तो बरकरार है परंतु उसकी छत्र-छाया से विलग होना भी मजबूरी हो गई है।
- भाषा को खत् म करने का मतलब इन सबसे विलग होना और एक भरी पूरी नदी के सूखने के समान है।
- मुझसे कुछ भी जुड़ना और विलग होना मेरे वश मॆं तो नही पर मॆं जो कर सकता हूँ वो करता हूँ .
- यदि मनुष्य प्रकृति से विलग होना चाहे , तो यह सम्भव नहीं; प्रकृति का विरोध करे तो यह उसका स्वयं के प्रति विद्रोह होगा।
- उन लोगों से विलग होना , जिनके साथ जीवनोद्यान में खेलना और स्वातंद्त्रय-वाटिका में भ्रमण करना उपलब्ध हुआ हो , उसके हृदय को विदीर्ण कर देता है।
- अब यह लगभग स्पष्ट है कि नितीश कुमार राजग का हिस्सा बने रहना नहीं चाहते हैं ( मैं जनता दल यूनाइटेड इसलिए नहीं कह रहा हूँ कि शरद यादव राजग से विलग होना नहीं चाहते ) ।
- चरित्र के उत्तरकालीन लक्षण- दृढ़निश्चयी , दुराग्रही, अटल, बौद्धिक मूल्यों का विकास, सच्चे अंतर्निहित मूल्यों के साथ अनुकूलता, भौतिकवाद तथा भौतिकेतर चमक-दमक से विलग होना, भावनात्मक इच्छाओं को नियंत्रित करना, आधिपत्य को साधनों के अंत की बजाय अंत के साधन के रूप में देखना।
- ऐसा क्या है इन मान्यताओं में जो आमजन इनसे विलग होना नहीं चाहते ? या उनकी धर्मभीरुता का फ़ायदा उठाकर कुछ निज स्वार्थ अपना हित साधे हुए हैं ? जो भी हो परिवर्तन आना ही चाहिये . वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होना चाहिये .