वेदविद्या का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- जो जितेन्द्रिय होके ब्रह्म अर्थात् वेदविद्या के लिये , आचार्य्यकुल में जाकर विद्या-ग्रहण के लिए प्रयत्न करे वह 'ब्रह्मचारी' कहाता है ।
- जो जितेन्द्रिय होके ब्रह्म अर्थात् वेदविद्या के लिये , आचार्य्यकुल में जाकर विद्या-ग्रहण के लिए प्रयत्न करे वह ' ब्रह्मचारी ' कहाता है ।
- वेदविद्या या भारतीय संस्कृती के अभ्यासक या आस्था रखने वाले आँखे खुली कर इस किताब को पढेंगे तो मुझे लगता है उन्हे नया नजरिया मिलेगा जरू र . ...
- संसार में जितने दान हैं अर्थात जल , अन्न , गौ , पृथिवी , वस्त्र , तिल , सुवर्ण और घृतादि इन सब दानों से वेदविद्या का दान अतिश्रेष्ठ है ।
- वेदविद्या या भारतीय संस्कृती के अभ्यासक या आस्था रखने वाले आँखे खुली कर इस किताब को पढेंगे तो मुझे लगता है उन्हे नया नजरिया मिलेगा जरूर . ... गिरीश अवघडे रिपोर्टर, पुढारी नई दिल्ली 09582035348
- प्राचीन ऋषि परंपरा से लेकर आज तक ब्राह्मण वेदविद्या एवं बुद्धि का प्रतीक , क्षत्रिय शूर वीरता का , वैश्य व्यवसाय एवं शूद्र कृषि एवं सजाज के अन्य सेवाधारी कार्यों का कर्मठ प्रतीक माना गया है।
- धर्म का ज्ञान तीन प्रकार से होता है - एक तो धर्मात्मा विद्वानों की शिक्षा , दूसरा अत्मा की शुद्धि तथा सत्य को जानने की इच्छा, और तीसरा परमेश्वर की कही वेदविद्या को जानने से ही मनुष्यों को सत्य असत्य का यथावत् बोध होता है, अन्यथा नहीं |”
- वैदिक विद्या के स्वाध्याय एवं संवर्धन में अपना अग्रणी स्थान रखने वालें उज्जैन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान के निदेशक व्ही एस राघवन ने बताया कि मंत्रालय ने इस प्रतिष्ठान को 1993 में स्थापित किया और देश के विभिन्न वेद पाठशालाओं व विद्यालयो को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।