वैश्विक तपन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आस्ट्रेलिया में हुए एक शोध के अनुसार वैश्विक तपन के कारण इन द्वीपों के समुंद्री जलस्तर में 8 . 2 मिलीमीटर की बढ़ोतरी हो रही हैं .
- जनसंख्या संसाधन के बढ़ते असंतुलन और वैश्विक तपन के मंडराते खतरे को देखते हुए संपोषणीय रहन-सहन के लिये और अधिक फिक्रमंद होने की आवश्यकता है ।
- स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन से प्रदूषणकारी अथवा ऊर्जा के अपव्ययी रूप से छुटकारा मिलता है और वैश्विक तपन से बचने के लिए आवश्यक पर्यावरण अनुकूल मार्ग सुनिश्चित होता है ।
- यद्यपि वैश्विक तपन और जलवायु परिवर्तन के प्रत्याशित प्रभावों का अभी भलीभांति अंदाजा नहीं लगाया जा सका है , तब भी यह तो निश्चित है कि भविष्य में समस्या का एक नया आयाम सामने आएगा।
- यदि परों की लम्बाई को पोषण का द्योतक माना जाए , तो शोधकर्ताआें का निष्कर्ष है कि छोटे पक्षी अपने पूर्वजों की अपेक्षा कम पोषित तो नहीं हैं यानी वैश्विक तपन ही इसका कारण हो सकता है।
- सिंगापुर के क्षेत्रीय सम्मेलन में अमेरिका की एक और सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विदेशनीति को आघात लगा जब उन्होंने वहां स्वीकार किया कि ' वैश्विक तपन ( ग्लोबल वार्मिंग ) के खिलाफ लड़ाई का कोई समझोता इस वर्ष संभव नहीं है।
- सिंगापुर के क्षेत्रीय सम्मेलन में अमेरिका की एक और सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विदेशनीति को आघात लगा जब उन्होंने वहां स्वीकार किया कि ' वैश्विक तपन ( ग्लोबल वार्मिंग ) के खिलाफ लड़ाई का कोई समझोता इस वर्ष संभव नहीं है।
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र प्रोफेसर शरद बेहर ने अपने विमर्श में कहा है कि अल गोर यू . एस . राष्ट्रपति का चुनाव हार गये , किन्तु पूरी दुनिया को वैश्विक तपन और आसन्न जलवायु परिवर्तन के बारे में असुविधाजनक सच्चाई बताने में कामयाब रहे है।
- वैश्विक तपन के मुख्य कारण मनुष्य की विष्फोटक जनसँख्या हैं और उसके अनियंत्रित , तथाकथित विकाश की बढ़ती उर्जा जरूरतों को पूरा करने हेतु जलाये जाने वाले जीवाश्म इंधन जैसे पेट्रोलियम ,कोयला आदि से निकलने वाली कार्बन डाइ ऑक्साइड ,व अन्य ग्रीन हॉउस गैसे जैसे मीथेन, नाइट्रस ऑक्सा ईंड और सी ऍफ़ सी हैं.
- वैश्विक तपन के मुख्य कारण मनुष्य की विष्फोटक जनसँख्या हैं और उसके अनियंत्रित , तथाकथित विकाश की बढ़ती उर्जा जरूरतों को पूरा करने हेतु जलाये जाने वाले जीवाश्म इंधन जैसे पेट्रोलियम , कोयला आदि से निकलने वाली कार्बन डाइ ऑक्साइड , व अन्य ग्रीन हॉउस गैसे जैसे मीथेन , नाइट्रस ऑक्सा ईंड और सी ऍफ़ सी हैं .