शक्ति पूजन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ‘ मोहाले ' की रात्रि में भगवान रघुनाथ के शिविर के सामने शक्ति पूजन किया जाता है।
- कुशाणकाल के बाद मातृका और शक्ति पूजन के बीच समन्वय स्थापित हुई जिससे सप्त अथवा अष्ट मातृकाओं की अवधारणा बनीं।
- जिसमे शक्ति पूजन , कन्यापूजन संपन्न होते हैं किन्तु नवमी को राम का जन्मदिन विशेष रूप से मनाया जाता है।
- देवी शक्ति पूजन के लिए प्रातः स्नान कर पवित्र स्थल पर मिट्टी की वेदी बनाकर उसमें धान्य बोए जाते हैं।
- इस परिस्थिति कोे टालने तथा कन्या भाव को बनाए रखने के लिए ही नवरात्रि में शक्ति पूजन एवं कन्या-पूजन का विधान है।
- दिन में गणेश स्थापना के बाद लिंगतोभद्र मंडल पूजन , नवग्रह शांति, कलश पूजन, शक्ति पूजन व शिव परिवार का आह्वान किया गया।
- मातृ रूप में शक्ति पूजन , भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और अनादि काल से अनवरत चली आ रही यह परम्परा में निहित है .
- शक्ति पूजन , शक्ति संवर्द्धन एवं शक्ति संचय की शास्त्रसम्मत पद्धति का अवलंबन कर जीवन-यात्रा के मार्ग पर कैसे अग्रसर होना चाहिये , इन नवरात्रों में इसी की झलक मिलती है।
- नई दिल्ली : अश्विन शुक्ल पड़िवा ( कलश स्थापन ) से शुरू होकर दशमी तिथि तक देशभर में मनाया जाने वाला त्योहार देवी दुर्गा शक्ति पूजन का पर्व विजयदशमी बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है।
- शक्ति पूजन के अंतर्गत विभिन्न देवताओं की क्रियाशीलता उनकी शक्तियों में निहित मानी गयी है और उसी के अनुरूप सभी देवताओं की अलग अलग शक्तियों की कल्पना की गयी है जो सांख्य दर्शन की प्रकृति और पुरूष और दोनों के अंतरावलंबन के भाव से जुड़ी है।