शिकस्त देना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ऐसे में गांधीजी को याद करने का मतलब होगा साम्प्रदायिकता विरोधी अभियान चलाना , हर ऐन मौके पर फिरकापरस्त ताकतों को शिकस्त देना , मात देना।
- सिवाना में यदि कांग्रेस ने जिताऊ उम्मीदवार की उपेक्षा करते हुए राजनैतिक दूरदर्शिता नहीं सोची तो यहां से भाजपा को शिकस्त देना बस की बात नहीं बन पायेंगी।
- बेहद अपमानित महसूस करने वाले ये आम लोग अपनी भड़ास सिर्फ एक तरीके से ही निकाल पाते हैं और वो तरीका है चुनाव में सत्ताधारियों को शिकस्त देना .
- बेहद अपमानित महसूस करने वाले ये आम लोग अपनी भड़ास सिर्फ एक तरीके से ही निकाल पाते हैं और वो तरीका है चुनाव में सत्ताधारियों को शिकस्त देना .
- चतुर्वेदी ने आते ही ऐसा कोई काम नहीं किया कि वे वसुंधरा को शिकस्त देना चाहते हैं , लेकिन सियासत की अपनी शैली के अनुरूप महारानी ने चतुर्वेदी को हलकान करने के काम करना शुरू कर दिया।
- हालांकि तीसरे वनडे में इंग्लैंड के पास केविन पीटरसन और इयोन मोर्गन जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे जिससे उसके मध्यक्रम पर असर पड़ सकता है लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम को शिकस्त देना आसान नहीं होगा।
- मनसे को मुबई में सर उठाने का मौका देना फिर उसका दुरपयोग करते हुए शिवसेना व् भाजपा को चुनावी शिकस्त देना , फिर लगे हाथ शिवसेना को उसकी औकात उसके ही गढ़ में बता देना, कोई कांग्रेस से सीखे।
- मनसे को मुबई में सर उठाने का मौका देना फिर उसका दुरपयोग करते हुए शिवसेना व् भाजपा को चुनावी शिकस्त देना , फिर लगे हाथ शिवसेना को उसकी औकात उसके ही गढ़ में बता देना , कोई कांग्रेस से सीखे।
- और जब मिर्जा गालिब के सिर के ऊपर से पानी गुजरने लगा , तब वह इस बेइंसाफी के खिलाफ यह कहते हुए उठ खड़ा हुआ कि जिस कलमकार ने खुद जिंदगी से जूझना नहीं सीखा, मुश्किलात को शिकस्त देना नहीं सीखा, वो दूसरों को क्या सिखाऐगा?
- इसलिए कांग्रेस-भाजपा , सपा-बसपा की जन-विरोधी एवं लोकतंत्र-विरोधी कारपोरेट राजनीति को शिकस्त देना और राजनीति को मोलतोल तथा धंधा के रूप में लेने वाली ताकतों के तथाकथित मोर्चो के घोर अवसरवाद का भण्डाफोड़ करना और जनवादी राजनीति को विकल्प के रूप में खड़ा करना हमारा फौरी कार्यभार है।