संगोपन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- नर और मादा देनो मिल कर बच्चों का संगोपन करते हैं और इनकी जोडी आजीवन रहती है अगर साथी की मृत्यु हो जाये तो ये शोक में डूब जाते हैं ।
- नर और मादा देनो मिल कर बच्चों का संगोपन करते हैं और इनकी जोडी आजीवन रहती है अगर साथी की मृत्यु हो जाये तो ये शोक में डूब जाते हैं ।
- पर इस परंपरा को खडी करने और इतने सारे महान चरित्रो का संगोपन कैसे किया होगा यह हमने कभी सोचा है क्या ? हमारे प्राचिन ऋषिओंने इसके लिये अथाग परिश्रम उठाया है।
- हम इन्हें चलायमान बना कर रख रहे है , जानते है कि हम आस्तीन में सांप पाल रहे है , फिर भी इनका संगोपन कर रहे है , पता नहीं हमारी कितनी गाढ़ी कमाई इन पर लुटा रहे रहे है ?
- जबतक हम उधार या चोरी का माल हिन्दी में भरते रहेंगे तब तक उस स्थिति की यह अनिवार्यता रहेगी कि हम उधार या चोरी को छिपाने के लिये एक उधार ली हुई , जानबूझकर जटिल बनाई गयी भाषा का प्रयोग करें जिसका उद्देश्य विचार या संवेदना का उद्घाटन नहीं, बल्कि संगोपन होगा।
- हमारे पूर्वजो ने मानव कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया है , आप इसका संगोपन करे भील समुदाय के लोग विजयादशमी और चैत्र शुल्क अष्टमी के दिन इखठे होते है , और सम्राट अशोक कि मानव कल्याणक के कार्यो के प्रति अपनी कृत्ज्ञता व्यक्त करते हुए सम्राट अशोक के कार्यो कि याद ताजा करते है।
- मैंने कहा कि ना केवल प्राक्कलन हिंदी में तैयार किए जाएं बल्कि उन्हें गांव के सूचना फलक पर किसी दीवाल पर भी चस्पा किया जाए तब मुझे लगा कि हिंदी की संभावना का बड़ा इस्तेमाल भ्रष्टाचार से लड़ने में हो सकता है , क्योंकि अंग्रेजी भारत में अभिव्यक्ति की भाषा उतनी नहीं हैं जितनी यह संगोपन की भाषा है।
- पूर्व कालके राज्यकर्ता संतोंके मार्गदर्शनमें राज्यका कार्यभारका संचालन करते थे आजके राज्यकर्ता संतोंके विरुद्ध षड्यंत्र रचकर उन्हें निरपराध ही कारागृहमें डालकर राज्य करते हैं ! पूर्वकालमें राज्यकर्ता संतोंकों आश्रम बनाने हेतु भूमि एवं आश्रमके संगोपन हेतु धन एवं गायें दान करते थे आजके राज्यकर्ता आश्रमको सील कर उसके भवनपर बुलडोजेर चला कर , गौका दान तो नहीं करते गौकी हत्या कर उसका मांसका निर्यात कर राज्य करते हैं !
- मैं यहां अंग्रेजी भाषा के संगोपन का एक उदाहरण देना चाहूंगा मैंने एक अखबार में एक गुटके का विज्ञापन देखा , पूरा विज्ञापन हिंदी में तैयार किया हुआ था लेकिन विज्ञापन में एक कोने में एक बात छोटे अक्षरों में अंग्रेजी में लिखी हुई थी , गुटका चुइंग इज इंजुरियस टू हेल्थ , यहां अंग्रेजी छिपाने के लिए इस्तेमाल हुई , जो बताने के लिए थी वह संप्रेषण नहीं है।