सकुचाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अगर इस भाई के लायक कोई जरूरत पड़े तो रात को भी याद करने से सकुचाना नहीं , मैं अमीर नहीं हूँ मगर इश्वर ने दिल बड़ा दिया है इसका यकीन रखियेगा ! अगर अकेलापन महसूस करें तो मुझे याद अवश्य करियेगा !
- अपने प्रिय से मिलने और उसके स्पर्श की अनुभूति से अलग अपने घर की खिड़की से चुपके से झाँककर अपने प्रिय को निहारना , प्रिय के संदेशों का इंतज़ार करना और संदेस पाकर सकुचाना , अपने प्रिय को न देख पाने और उसकी कोई खबर न मिलने पर व्याकुल होना ही स्त्री प्रेम है .
- 109 ) तोमोए शिक्षा प्रणाली की एक खास विषेशता यह भी थी कि शारीरिक रूप् से अपंग बच्चों को इस अपंगता के कारण कोई कुंठा न हो , इसके लिए श्री कोबायाशी ‘ स्कूल में बच्चों को निर्वस्त्र नहाने देते थे , जिससे तकाहाशी जैसे कद में छोटे या विकलांग बच्चे अपने शरीर को लेकर सकुचाना भूल जाए।
- अंग्रेजी हर घर में विद्यमान हो गयी है “ बहुरानी ” सी हिंदी मेहमान हो गयी है ! हर चितवन में , बस जाती है अपने मधुर सभावो के कारण हर जबान में रम जाती है देख ज़माने की फ़ितरत गुमनाम हो गयी है “ बहुरानी ” सी हिंदी मेहमान हो गयी है हिंदी है , सौगात हमारी घर-बाहर तक बात हमारी फिर क्यूँ लिखने में सकुचाना पढ़ी लिखी यह जाति हमारी स्वर-संगीत सायोजित ले , रसखान होगई है ! “ बहुरानी ” सी हिंदी मेहमान हो गयी है !!