सत्तानबे का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- निर्मल से वह पहला परिचय था , इक्कीस सितंबर सत्तानबे को चर्नी रोड , बंबई , की महात्मा गाँधी लाइब्रेरी में वे दिन पढ़ी थी .
- 2004 के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख सत्तानबे हजार मतदाता थे परिसीमन के बाद मतदाताओं की संख्या अट्ठाइस हजार सात सौ चौसठ कम हो गयी है।
- ब्लॉग लेखक के द्वारा अनुमोदित टिप्पणी पूरे आठ हज़ार पाँच सौ सत्तानबे लफ़्ज़ों की इस पोस्ट में सूबेदार साहब नफ़रत करने के लिये लाज़िमी तौर पर घुसे पड़े हैं . .
- स न सत्तानबे की गर्मियों में एक दिन गांधी शांति प्रतिष् ठान में अनुपम ( मिश्र ) जी ने मुझसे कहा कि असल अखबारनवीसी दिल् ली में रह कर नहीं होगी।
- प्रथम विश्व युद्ध का संकट शुरू होने से पहले ही इसका पहला ग्रामोफ़ोन रिकॉर्ड कर लिया गया था , 1914 से 1929 तक भारत की कुछ लोककथाओं और गीतों के सत्तानबे बोलियों और भाषाओं में कुल 242 ग्रामोफ़ोन रिकॉर्ड तैयार किए गए।
- याचिनी मु0-17 , 097/- (सतरह हजार सत्तानबे रूपये) प्रतिकर प्राप्त करने की अधिकारी है, उक्त प्रतिकर की धनराशि में से के पचास-पचास प्रतिशत के अदायगी की जिम्मेदारी प्रत्यर्थी सं. 3 इफ्को टोकियों जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी व प्रत्यर्थी संख्या 4 यूनाइटेड इडिया इन्श्योरेन्स कम्पनी की होगी।
- उत्तर प्रदेश में 2001 में हुए जनगणना और उसके आधार पर बने मतदाता सूची के मुताबिक प्रदेश में कुल जनसंख्या सोलह करोड़ इकसठ लाख सत्तानबे हजार नौ सौ इक्कीस है जिसमें मुस्लिम तीन करोड़ चैहत्तर लाख एक सौ अट्ठावन है जो कुल जनसंख्या का 18 . 5 प्रतिशत है।
- “इस समय तक , सभी गुण जा छिपे, सिर्फ ” प्रेम “ को छोड़ कर.बेवकूफ प्रेम ये फैसला नहीं कर पाया की वो कहां जा कर छुपे?हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सब जानते हैं प्यार छुपाना कितना मुश्किल होता है ?”पागलपन ” ... पंचानबे, छियानबे, सत्तानबे ...
- दिलचस्प बात यह है कि ऑक्सफाम जैसा संगठन इथियोपिया के गुलाब खरीदने कोनैतिक आधार पर सवालों के कटघरे में खड़ा करता है - उसका कहना है किधनी दुनिया के बहुराष्ट्रीय निगमों का शिकंजा ऐसा षड्यंत्रकारी है कि फूलों की बाजारू कीमत का सिर्फ तीन फीसदी इथियोपिया में पहुँचता है और शेष सत्तानबे फीसदी अमीर देशों की तिजोरी में।