सिंचा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मां के उन लालो ने अपने खून से आजाद तिरंगे को सिंचा है , तब जाकर हम इस आजाद भारत की कल्पना कर पाए हैं।
- वर्षा अपने साथ दृष्टि सुख के लिए चहुँ ओर हरियाली और अमृत से सिंचा हुआ जीवन लाती है , बिजली की आकाश में चमक लाती है।
- इस पवित्र और निर्मल देश को जिन धर्म गुरूओं ने अपने विचारों और कर्मों से सिंचा है , आज उनकी मेहनत पर यह डोगी धर्म गुरू पानी फेर रहे हैं।
- उसे सिंचा . .. उसमें अपने भावनाओं की खाद डाली , मेरी सलामती की दुवाओं ने उसे किट- पतंगो से बचाया ... पेड़ बड़ा हु आ. .. अब उसकी छांव मेरे लिए है।।
- इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को चार समूहों में बांटकर एक समूह की नहरों को सात रोजा बारी से 15 अक्टूबर 2009 से 25 जनवरी 2010 तक सिंचा ई . ..... और जाने > >
- महूआ का भला हीं होगा महमूद खुन-पसीने से हम लोगों ने सिंचा था . ..लोग आते है जाते है..कुदरत का नियम है..जो आज है वो कल जायेगा...माननीय अंशुमान जी ने भी कभी नही सोचा होगा की उनकी ये दुर्गति होगी...जय हिंद, जय भारत
- जिस तरह , देश बने हैं, सीमांए बनी हैं, लोकतंत्र जैसी पद्धतियाँ विकसित हुई हैं, कल क्या नया बनेगा? आज के लाखों करोड़ों लोग जो विषमताओं के बोझ से दबे हैं, जिनके पास रहने, सोने, खाने को नहीं, उनकी आकांक्षांए से सिंचा कल का राजनीतिक स्वरूप कैसा होगा? यह नहीं सोच पाता.
- उसकी हर पँखुड़ी में मेरे देह की खुशबू होगी , जो तुम्हें हर बार इस बात का एहसास दिलाएगी कि इस आँगन की मिट्टी (चाहे वो तुम्हारे घर का आंगन हो) मेरे ही वजूद से बनी है क्योंकि उसे तुमने सिंचा है अपने प्रेम से और वो प्रेम और कुछ नही मैं ही तो हूँ।
- और ये सही भी है इस समय किसान को सिवाय लावणी के कुछ भी दिखाई नहीं देता हैं और दिखाई दे भी कैसे बेचारे की छः माह की मेहनत जो हैं पुरी सर्दी में ठिठुरते हुए जिस फसल को सिंचा अब को कुड़ने झड़ने लगी हैं तो उसे दुःख तो होना जायज ही है।
- जिस तरह , देश बने हैं , सीमांए बनी हैं , लोकतंत्र जैसी पद्धतियाँ विकसित हुई हैं , कल क्या नया बनेगा ? आज के लाखों करोड़ों लोग जो विषमताओं के बोझ से दबे हैं , जिनके पास रहने , सोने , खाने को नहीं , उनकी आकांक्षांए से सिंचा कल का राजनीतिक स्वरूप कैसा होगा ? यह नहीं सोच पाता .