सेवा-काल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- 25-25 करोड़ का घोटाला करके अगर कोई मात्र निलम्बित हो जाय तो क्या फ़र्क पड़ता है उसकी सेहत पर इतना तो वह अपने सम्पूर्ण सेवा-काल में तनख़्वाह नहीं पाता वह तो हो गया राजा।
- इस तरह कैसे चलेगा ? उनके सहयोगियों में कई उच्च पदों पर रह चुके लोग ही हैं , जिन्होंने अपने सेवा-काल में भ्रष्टाचार-विरोध का कोई ऐसा कदम तो नहीं ही उठाया जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा हो .
- प्यास लगने पर आप अध्यापक से कहते और उनके आदेश पर चपरासी नल खोलता और तब कहीं आपको पानी पीने को मिलता।- बड़ौदा राज्य में सेवा-काल के दौरान चपरासी आपके हाथ में पत्रावलियाँ और फाईल सीधे न देकर फेंक जाता था।
- हरिवंश प्रभात चूंकि एक प्राइमरी टीचर रहे और कवि-स्वभाव के कारण अपनी जिम्मेवारी को अधिकतम ईमानदारी के साथ निभाने वालों में से एक , लिहाजा पूरे सेवा-काल के दौरान पलामू के सुदूर ग्रामीण अंचलों से लेकर पहले अपने पैतृक गांव कोयल-पार के पूर्वडीहा और बाद में डाल्टेनगंज के हमीदगंज मोहल्ले की रिफ्यूजी कॉलोनी तक की अथक दौड़ लगाते और अनवरत धूल फांकते रह गये।
- किसी भी घोटाले का अब तक सम्पूर्ण निराकरण हो पाया हो कोई बता दे ? घोटालेबाजों को ज्यादा से ज्यादा निलम्बित कर दिया गया होगा या थोड़े दिन के लिए ज़ेल भेज दिया गया होगा लेकिन किसी भी घोटाले की रिकवरी आज तक हो पायी ? 25 - 25 करोड़ का घोटाला करके अगर कोई मात्र निलम्बित हो जाय तो क्या फ़र्क पड़ता है उसकी सेहत पर इतना तो वह अपने सम्पूर्ण सेवा-काल में तनख़्वाह नहीं पाता वह तो हो गया राजा।