स्फूर्तिप्रद का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वक्तव्य के बाद विविध आयामों वाली अपनी कविताएं सहृदय श्रोताओं की स्फूर्तिप्रद प्रतिक्रियाओं से भावित परिवेश में पढ़कर मुझे हार्दिक सन्तुष्टि मिली।
- जिसने अपनी देश-भाषा में अच्छी शिक्षा पायी है , उसके सामने अँग्रेज़ी आती है तो उससे एक चुनौती मिलती है जो स्फूर्तिप्रद है।
- वैयक्तिक प्रयोग ' भी होता है और प्रेषण का माध्यम भी बना रहता है , दुरूह भी होता है और बोधगम्य भी , पुराना परिचित भी रहता है और स्फूर्तिप्रद अप्रत्याशित भी।
- इसके बदले मैं पाठक को यही आश्वासन दे सकता हूँ कि मैं भी भरसक इस अन्त : प्रक्रिया में उसकी दिलचस्पी कम नहीं होने दूँगा-कि सह-यात्रा उसके लिए रोचक और स्फूर्तिप्रद बनी रहेगी।
- प्रदूषित वायु के शुद्धिकरण में तुलसी का योगदान सर्वाधिक है | तुलसी का पौधा उच्छ्वास में स्फूर्तिप्रद ओजोन ( O 3 ) वायु छोड़ता है , जिसमें ऑक्सीजन ( O २ ) के दो के स्थान पर तीन परमाणु होते हैं | ओजोन वायु वातावारण के बैक्टीरिया , वायरस , फंगस अदि को नष्ट करके ऑक्सीजन में रूपांतरित हो जाती है | तुलसी उत्तम प्रदूषणनाशक है | फ्रेंच डॉ . रेसिन कहते हैं : तुलसी एक अद्भुत औषधि है | यह रक्तचाप व पाचनक्रिया का नियमन तथा रक्त की वृद्धि करती है |