स्वतन्त्रता की लड़ाई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इसी हिन्दी-मन्त्र को साध कर महात्मा गाँधी ने स्वतन्त्रता की लड़ाई में सारे भारत को एकजुट कर लिया और जीत हासिल की।
- बंकिम चंद्र चटर्जी के अलावा अन्य कवियों ने भी स्वतन्त्रता की लड़ाई में अपनी लेखनी को तलवार की तरह इस्तेमाल किया है .
- वर्णवादी से जन्मी स्त्री-विरोधी दृष्टि सिर्फ सवणों में ही नहीं है , और इसी से उनकी स्वतन्त्रता की लड़ाई दुहरी-तीहरी हो जाती है।
- भारतीय राष्ट्रीय की स्थापना के बाद भले ही इस दल ने स्वतन्त्रता-प्राप्ति के लिए अहिंसक आधार पर स्वतन्त्रता की लड़ाई लड़ी , आज सारा श्रेय कांग्रेस को ही दिया जाता है।
- इस लिए आपका सहयोग आवश्यक ही नहीं है , परम आवश्यक है / -अपने आप को अन्ना समझे / यह लड़ाई स्वतन्त्रता की लड़ाई से कंही ज्यादा महत्व पूर्ण है /
- हम्मीर उसकी देशभक्ती से प्रभावित हुए वे बोले “ देवी अब आप सिसोदा की रानी है | अब आपका लक्ष्य भी हमारा लक्ष्य है | हम मिल कर मेवाड़ की स्वतन्त्रता की लड़ाई लड़ेंगे |”
- हिन्दू साज में स्त्र्िायों का स्तर उंचा उठाने के लिये और स्त्रियों को शिक्षा दिलाने के लिये राजा राममोहन रॉय , महात्मा फुले , महर्षि कर्वे , पंडिता रमाबाई , लाला लाजपतराय जैसे सुधारक भी आगे आये और स्वतन्त्रता की लड़ाई लड़ने वाली स्त्री क्रांतिकारियों का भी इसमें बड़ा हिस्सा रहा।
- बंकिम चंद्र चटर्जी के अलावा अन्य कवियों ने भी स्वतन्त्रता की लड़ाई में अपनी लेखनी को तलवार की तरह इस्तेमाल किया है . लोगों के सोये स्वाभिमान को जगाने के लिये वह लिखते है....“निज भाषा, निज गौरव, देश पर जिसे अभिमान नही, नर नहीं वह पशु है, जिसको स्वदेश से प्यार नहीं”.राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी ने तो संपूर्ण देश में राष्ट्रीयता की भावना ही भर दी थी.
- जेल में रहते हुए मेंने भी मन में ठान लिया था कि रिहा होने के बाद आजादी की लड़ाई में मैं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लूँगा , परंतु मुझे इस सेवा का अवसर नहीं मिला क्योंकी उस समय हम जेल में ही थे , परंतु मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी गैर मौजूदगी में मेरे पुत्र गौतमसिंह ने घर परिवार संभालने के साथ साथ स्वतन्त्रता की लड़ाई में अपना योगदान दिया ।