हरवाही का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दिन भर हरवाही करे सँझिया के घरे आवे , हमहूँ के पवना देखावे हमरे बाबू जी.
- वे यह भी कहते रहे कि अब बहुत ज्यादा दिन तक उनसे हरवाही नहीं होगी।
- गांव के अन्य दलित भी उन्हीं जमींदारों के यहां हरवाही ( हल चलाने का काम)
- फिर कोई अपने सिर पर हरवाही लिये चला जाता था और बाबा पीछे पीछे जाते थे।
- गांव में चुल्ली नामक दलित अपने दो बेटों के साथ निरंजन पांड़े की हरवाही करते थे।
- वे अकसर कहा करते थे कि यदि हरवाही छोड़ दूंगा तो ÷ ब्रह्महत्या ' का पाप लगेगा।
- अत्यंत धर्मांध होने के कारण वे हरवाही को अपना जन्मसिद्ध अधिकार एवं पवित्रा कार्य समझते थे।
- हरवाही , दउनी , ओसाई वगैरह जैसे खेती-बाड़ी के कामों मे उनकी अहम भूमिका होने लगी थी।
- इस बीच मेरे पिता जी जिस सुदेस्सर नामक ब्राह्मण की हरवाही करते थे , उनकी बुढ़िया मां मर गयी।
- अत्यंत धर्मांध होने के कारण वे हरवाही को अपना जन्मसिद्ध अधिकार एवं पवित्र कार्य समझते थे . ”