×

हाथ पीले करना का अर्थ

हाथ पीले करना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. गरीब मां-बाप तो स्वयं को गिरवी रख दें तो भी बेटी के हाथ पीले करना एक समस्या ही हो जाता है।
  2. फ़िल्म की नायिका “ ( सोनम ) जिसका नाम ” बिट्टू ” है वह संगीत में रूचि रखती है पर उसके पिता उसकी राय की अनसुनी करते रहते है और वह किसी तरह उसके हाथ पीले करना चाहते है ताकि उनका बोझ कम हो जा ए. ..
  3. कहा बच्ची बिन माँ की है , उन्होंने उसे पान-फूल की तरह सहेज कर रक्खा है , बड़े लाड़-प्यार से पली है वे अब उसे किसी सुपात्र को सौंप कर निश्चिंत हो जाना चाहते हैं , नारायणदत्त से अच्छा पात्र उन्हें कहाँ मिलेगा अत : वे शीघ्रातिशीघ्र उसके हाथ पीले करना चाहते हैं।
  4. बातचित से पता चला की उनका दोनों किडनी ख़राब हो चुकी है | जाँच में अपनी पत्नी की किडनी ( गुर्दा ) मैच नहीं हो पाई | फ़िलहाल उनकी जिन्दगी डाइलिसिस के सहारे चल रही है , लेकिन महंगी प्रक्रिया होने के कारण उसकी सारी जमा पूंजी लगभग समाप्त हो चुकी है | उनके ऊपर पुरे परिवार की जिम्मेदारी है | एक जवान बेटी का अभी हाथ पीले करना बाकी है |
  5. डूंगरपुर २ जुलाई / ठीक माह भर पहले खुद बेसहारा अर्चना और उसका पालन-पोषण कर रही दोनों बहिनों को लग रहा था कि अर्चना के हाथ पीले करना संभव नहीं होगा परंतु शक्ति सेवा संस्थान की पहल तथा जिला कलेक्टर नीरज के.पवन की सहृदयता दिखाने के बाद अब अर्चना के घर पर धूमधाम से शादी की तैयारियां हो रही है और प्रशासन और भामाशाहों के समन्वित सहयोग से अर्चना मंगलवार को धूमधाम से परिणय बंधन में बंधकर ससुराल विदा होगी।
  6. … . अपनी बेटी के लिए अच्छा लड़का ढूढ़ कर उसके हाथ पीले करना हर बाबुल का सपना होता हें और ऐसे ही एक सपने को पूरा करने पर एक बाबुल को उसके नाते रिश्तेदारों के साथ समाज के ठेकेदारों ने समाज बदर का फरमान सुना दिया हें साथ ही पिता व भाई को जूतों की माला पहनाने ,10 लाख का जुर्माना लगाने व् अपनी 2 और लड़कियों की शादी समाज में उनके कहे अनुसार करवाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.