हास्पिटैलिटी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह भूमि आखिरी बार 22 फरवरी , 2009 को राजपाल सिंह ने होटल गोल्फ व्यू चलाने वाली कम्पनी गोल्फ लिंक हास्पिटैलिटी प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक देवेन्द्र कुमार गंगल को अवैध ढंग से बेची थी।
- अतिथियों को होटलों में ठहरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो , इसके लिए हास्पिटैलिटी सेक्टर में प्रशिक्षित लोगों की मांग भी हमेशा बनी रहेगी ऐसा कहना है एलबीआईआईएचएम के डायरेक्टर कमल कुमार का।
- जलमार्ग के जरिये दुनिया भर की खूबसूरत जगहों पर घुमाने वाले इस क्षेत्र में अगर आप भी कॅरियर बनाना चाहते हैं , तो क्रूज हास्पिटैलिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम ( Cruise Hospitality Training Program ) में प्रवेश ले सकते हैं।
- उनकी कंपनी स्काईलाइट हास्पिटैलिटी ने जिस कारपोरेशन बैंक से 7 . 94 करोड़ का ओवरड्राफ्ट लेने का उल्लेख अपने दस्तावेजों में किया है उसके प्रबंध निदेशक दो बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि हमने कोई लोन या ओवरड्राफ्ट नहीं दिया।
- बारहवीं के बाद बीए इन होटल मैनेजमेंट , डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट , बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट , डिप्लोमा इन होटल ऐंड कैटरिंग मैनेजमेंट , बैचलर डिग्री इन हास्पिटैलिटी साइंस , बीएससी इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग साइंस।
- चेन्नई से खबर है कि केंद्र सरकार ने भारत को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के तौर पर प्रोत्साहित करने की पहल के तहत एक हास्पिटैलिटी स्कीम शुरू की है जिसमें भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी।
- इस जालसाजी के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने रविवार को थाना सेक्टर- 39 में गोल्फ लिंक हास्पिटैलिटी प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक देवेन्द्र कुमार गंगल , निदेशक विद्या देवी निवासी 123 मोहल्ला दुली , फिरोजाबाद तथा चार अन्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करा दिया।
- त्रिची , शिलांग , मालदा और मोगा जैसी जगहों पर मैनेजमेंट , इंजीनियरिंग , फार्मेसी , कामर्स व हास्पिटैलिटी इत्यादी की पढाई कर रहे अनेक छात्र अब ऐसे कार्यक्रमों को भी अपना रहे हैं , जिससे उनकी रोजगार पाने की क्षमता में इजाफा हो .
- श्री उस्मानी ने बताया कि इण्टरमीडिएट की शिक्षा पूर्ण करने के उपरान्त नवयुवकों को रोजगार के लिए अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न न हो , को रोकने के लिए छात्रों को वोकेशनल एजुकेशन भी लगभग 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में दिलाये जाने की योजना बनायी गयी है , जिसमें आटो मोबाइल , सिक्योरिटी , रिटेल , हास्पिटैलिटी , मोबाइल रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा।
- श्री उस्मानी ने बताया कि इण्टरमीडिएट की शिक्षा पूर्ण करने के उपरान्त नवयुवकों को रोजगार के लिए अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न न हो , को रोकने के लिए छात्रों को वोकेशनल एजुकेशन भी लगभग 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में दिलाये जाने की योजना बनायी गयी है , जिसमें आटो मोबाइल , सिक्योरिटी , रिटेल , हास्पिटैलिटी , मोबाइल रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा।