हुक्म उदूली का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- तो सूर्य ने जवाब दिया , “भगवन, मैं तो कर दूं, पर ये सर्दी , गरमी, विधि का विधान, समय और मौसम, ये सब आप ही ने तो बनाये हैं, मैं आप की हुक्म उदूली कैसे कर सकता हूँ?
- फ्र्रांसिसी पत्रकार चाल्र्स पैत्राश द्वारा गढ़वाली सिपाहियों के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए गांधीजी ने कहा था कि “वह सिपाही जो गोली चलाने से इंकार करता है , अपनी प्रतिज्ञा भंग करता है, इस प्रकार वह हुक्म उदूली का अपराध करता है।
- अगर मैं इन्हें हुक्म उदूली करना सिखाऊंगा तो मुझे भी डर लगा रहेगा कि मेरे राज में भी वे ऐसा ही न कर बैठें।” यानि अंग्रेजों की फौज के प्रति की गयी प्रतिज्ञा को तो गांधीजी महत्वपूर्ण मान रहे थे , परंतु देश की आजादी के निहत्थे मतवालों पर गोली न चलाकर अपनी जान को खतरे में डालने के गढ़वाली सैनिकों के अदम्य साहस की उनकी निगाह में कोई कीमत नहीं थी।