हुज़ूरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह बातचीत वह जी हुज़ूरी या चापलूसी की भाषा में नहीं , प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आंख में आंख डालकर करेगा .
- क्या वे अपनी पार्टी और उन समर्थकों को और चाटुकार बनाना चाहती हैं जो पहले से ी जी हुज़ूरी में लगे हुए हैं।
- ‘ अरे नहीं-नहीं जज साहब आप तो ज़रा से मज़ाक पर नाराज़ हो गए ! ' घनश्याम राय जी हुज़ूरी पर आ गए।
- तो यह दलाल पत्रकारिता के नाम पर अख़बार मालिकों से ले कर मंत्रियों , अधिकारियों, दारोग़ाओं तक के आगे जी हुज़ूरी और दुम हिलाने में एक्सपर्ट।
- देश के लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं उन्हें केवल अपने ऊपर छत्रछाया बनाए रखने वालों की जी हुज़ूरी करने में अच्छा लगता है .
- तो यह दलाल पत्रकारिता के नाम पर अख़बार मालिकों से ले कर मंत्रियों , अधिकारियों , दारोग़ाओं तक के आगे जी हुज़ूरी और दुम हिलाने में एक्सपर्ट।
- “पृष्ठ तो इतिहास के जन-जन को दिखलाए गए ख़ास जो संदर्भ थे केवल वो झुठलाए गए” हुनर तो था ही नहीं उनमें जी हुज़ूरी का इसीलिए तो ख़िताबों से दूर रक्खे गए” द्विजेंद्र
- इसके अलावा आये-दिन उन्हें अपने अफ़सरों के हाथों ज़िल्लत झेलनी होती है , उनकी जी हुज़ूरी करनी होती है , रसूखदारों के इशारों पर भी नाचना होता है- कठपुतली की तरह , कोई उफ़ किये बग़ैर।
- निश्चय ही फ़ज्र का क़ुरआन पढ़ना हुज़ूरी की चीज़ है ( 78 ) और रात के कुछ हिस्से में उस ( क़ुरआन ) के द्वारा जागरण किया करो , यह तुम्हारे लिए तद्अधिक ( नफ़्ल ) है।
- “ उन्होंने किले का निर्माण करवाया तो उसका नाम गोबिंद गढ़ रखा , एक पार्क बनवाया तो उसका राम बाग़ नाम रखा और लाहौर में जो पार्क बनवाया उसका नाम हुज़ूरी बाग़ रखा पैग़म्बर मोहम्मद के नाम पर . ”