अक्षुणता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अगर नरेंद्र मोदी पार्टी की मुख्यधारा में आए बिना इतना महत्वपूर्ण हो सकते हैं तो मुख्य धारा में आने के बाद उनके रुतबे के सामने पार्टी की अक्षुणता कहीं धूमिल पड़ जाने का डर भी हो सकता है .
- पतिपत्नी ने गृहस्थ धर्म की मर्यादा और अक्षुणता हेतु समस्त देवी देवताओं को साक्षी रख मृत्युपर्यंत एक दूसरे के प्रति प्रेम , निष्ठां , मर्यादा , आदर और सेवा का शपथ लिया और तभी से परंपरा में सिंदूरदान नाम की इस पावन परंपरा का श्रीगणेश हु आ.
- स्मारिका- संस्कृति रक्षण में महिला सहभागयूनान , मिस्र ,रोमां सब मिट गए जहाँ से ,बाकी अभी है लेकिन ,नामों निशां हमारा .कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी ,सदियों रहा है दुश्मन ,दौरे ज़मां हमारा .भारतीय संस्कृति की अक्षुणता को लक्ष्य कर कवि इक़बाल ने ये ऐसी अभिव्यक्ति दी ज...
- पवित्र वैदिक मंत्रों संग महारानी का सिंदूरदान संपन्न हुआ . पतिपत्नी ने गृहस्थ धर्म की मर्यादा और अक्षुणता हेतु समस्त देवी देवताओं को साक्षी रख मृत्युपर्यंत एक दूसरे के प्रति प्रेम ,निष्ठां , मर्यादा, आदर और सेवा का शपथ लिया और तभी से परंपरा में सिंदूरदान नाम की इस पावन परंपरा का श्रीगणेश हुआ.
- इस देश को अक्षुणता के लिए धर्मवाद और जातिवाद से मुक्ति चाहिए . धर्म और जाती के नाम पर चुनावी भीख मांगने वालों को देखकर और वैसे पाखंडियों को देखकर मेरा मन दुःख से उद्विग्न हो जाता है जो मन में शैतानियत और देह पर धर्म लिए फिरते हैं चाहे वो किसी भी धर्म के हों .
- भारतीय संस्कृति की अक्षुणता को लक्ष्य कर कवि इक़बाल ने ये ऐसी अभिव्यक्ति दी जो हमारे जागृत व् अवचेतन मन में चाहे -अनचाहे विद्यमान रहती है और साथ ही इसके अस्तित्व में रहता है वह गौरवशाली व्यक्तित्व जिसे प्रभु ने गढ़ा ही इसके रक्षण के लिए है और वह व्यक्तित्व विद्यमान है हम सभी के सामने नारी रूप में .
- जिस द्वितीय श्रेणी के जागीरदारी नेतृत्व की ऊपर चर्चा की जा चुकी है वह कई दृष्टियों से राजाओं के नेतृत्व से भी कहीं अधिक अयोग्य , सीमित और अल्पदर्शी रहा है | वास्तविकता तो यह है कि निहित स्वार्थप्रधान व्यक्तियों का नेतृत्व सदैव परिस्थिति सापेक्ष रहता है | अपने निहित स्वार्थों की अक्षुणता और सुरक्षा के लिए उन्हें सदैव प्रभु-शक्ति को प्रसन्न रखना पड़ता है | अतएव इस प्रकार का नेतृत्व स्वतंत्र और साहसी कदापि नहीं हो सकता |