अथॉरटी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( सेल) ने आज कहा कि देश की सबसे बड़ी धमन भट्टी ‘ दुर्गा ’ का परिचालन उसके राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में शुरू हो गया है।
- संधू ने बताया कि अगर विजेंद्र हेरोइन या ड्रग्स लेने के दोषी पाए जाते हैं तो स्पो र्ट्स अथॉरटी आफ इंडिया [ साई ] और एनआइएस तय करेगा कि सजा क्या होगी।
- स्टील अथॉरटी आॅफ इंडिया द्वारा होशंगाबाद , उज्जैन तथा ग्वालियर जिले में जे . बी . समूह के सहयोग से लगाये जा रहे तीन स्टील प्रोसेसिंग संयंत्र को वर्ष 2010 की उद्योग नीति में सुविधा देने का निर्णय लिया गया।
- विषय वस्तु समझने , सुनने और अनेकों उदाहरण जो मैने प्रस्तुत किये , देखने के बाद पूरी अथॉरटी से बोले : ' यार , तुम भी तो कविता लिखते हो ? एकाध गद्यात्मक कविता निकालो अपनी डायरी से . '
- सीजेएम तृप्तजोत कौर ने कहा कि मुफ्त कानूनी सेवाएं अथॉरटी 9 नवंबर 1996 में अस्तित्व में आई और इसके द्वारा महिलाएं , अनुसूचित जाति, कैदी, ब'चे व सालाना डेढ़ लाख रुपए से कम आमदन वाले लोग मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं।
- नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया ने कुछ दिनों पूर्व घाट स्खलन को रोकने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मंदिर के ऊपर वाली टर्निंग में सीमेंट कांक्रीट की दीवार बनाई थी , लेकिन इससे ठीक 15 मीटर दूरी पर दूसरे स्थान पर धसकना शुरू हो गया।
- इस अवसर पर चेयरमैन आही ने कहा कि किसी सरकारी विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर पीडि़त तथा उससे संबंधित किसी अधिकारी द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी समय जिला कोर्ट कांप्लेक्स में स्थापित जिला कानूनी सेवाएं अथॉरटी के दफ्तर में आकर सीधे उनसे मिल सकता है।