अनुपजाऊ भूमि का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दक्षिणी यूनानी अत्यन्त अनुपजाऊ भूमि होने के बावजूद वर्षों तक एक प्रबल समाज के रूप में बने रहने के लिए संघर्ष करते रहे।
- दक्षिणी यूनानी अत्यन्त अनुपजाऊ भूमि होने के बावजूद वर्षों तक एक प्रबल समाज के रूप में बने रहने के लिए संघर्ष करते रहे।
- ' चूँकि यह प्रदेश अधिकांशतः पहाड़ों , नदियों , जंगलों एवं अनुपजाऊ भूमि वाला क्षेत्र था , इसलिए यहाँ के लोग जुझारू व्यक्तित्व के धनी थे।
- लेकिन छोटी जोतें और उस पर अनुपजाऊ भूमि स्थानीय ग्रामीणों के जीवन की एक फांस बन चुकी थी और हालात भरण-पोषण के संकट तक पहुंच चुके थे।
- वास्तव में टपिओका करोड़ों लोगों के लिए भोजन का प्राथमिक स्रोत है क्योंकि इसके पौधे अनुपजाऊ भूमि में तथा अल्प वर्षा वाले जगहों में भी आसानी से पनपते हैं .
- इसी के साथ इन्हीं जिलों में वर्ष 2013 - 14 में 59105 हे 0 बीहड़ , बंजर और अनुपजाऊ भूमि को 79.61 करोड़ रुपये राज्य योजना से 11.05 करोड़ रुपये मनरेगा से व्यय करके खेती योग्य बनाने तथा सुधारने के कार्याें का भी शुभारम्भ किया जायेगा।
- केन्द्र और राज्य / संघ राज्य क्षेत्र सरकारों द्वारा अनेक प्रकार के उपाय तथा पहलें की जा रही है, ताकि देश में भूमि संसाधनों की क्रमिक वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सके और साथ ही बंजर भूमि / अनुपजाऊ भूमि के विकास की गति में तेजी लाई जा सके।
- लखनऊ , उत्तर प्रदेश मंे बीहड़ बंजर व अनुपजाऊ भूमि को सुधार कर खेती-बाड़ी के योग्य बनाने की कृषि विभाग की सबसे महत्वपूर्ण योजना , भूमि सेना योजना 2013 - 14 का , प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल ( आज ) अपने शासकीय आवास 5 कालिदास मार्ग पर लोकार्पण करेंगे।
- केन् द्र और राज् य / संघ राज् य क्षेत्र सरकारों द्वारा अनेक प्रकार के उपाय तथा पहलें की जा रही है , ताकि देश में भूमि संसाधनों की क्रमिक वृद्धि को प्रोत् साहन दिया जा सके और साथ ही बंजर भूमि / अनुपजाऊ भूमि के विकास की गति में तेजी लाई जा सके।
- उबड़-खाबड़ , बेढंगी व कम उपजाऊ होते हुए भी यह धरती किसी मोल पर नहीं मिल सकती | परन्तु जो इसके अपने मस्तक का दान करते है उसको यह धरती अवश्य मिल जाती है | अर्थात राजस्थान की यह उबड़-खाबड़ अनुपजाऊ भूमि किसी मुद्रा से नहीं मिलती इसे पाने के लिए तो सिर कटवाने पड़ते है |