अन्धियारा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- और जब वे भूखे होंगे , तब वे क्रोध में आकर अपने राजा और अपने परमेश्वर को शाप देंगे, और अपना मुख ऊपर आकाश की ओर उठाएंगे; 22. तब वे पृथ्वी की ओर दृष्टि करेंगे परन्तु उन्हें सकेती और अन्धियारा अर्थात संकट भरा अन्धकार ही देख पड़ेगा;
- हो गयी शिकायत है इनको , शायद अपने भगवान से;चरमपंथ की हवा चली है, मध्यमार्ग हलकान से॥१२॥क्या कोई सत्य नहीं ऐसा, जो सार्वभौम माना जाए,क्या सदा जरूरी है विरोध, जो बस विरोध ठाना जाए?अज्ञानी अन्धियारा तो मिटता है सच्चे ज्ञान से;चरमपंथ की हवा चली है, मध्यमार्ग हलकान से॥१३॥बस चाहे यह ‘सत्यार्थमित्र', यूँ बात बिगड़ने ना पाती।
- रात की दस्तक दरवाज़े पर है आज का दिन भी बीत गया है कितना था उजाला फिर भी फिर से अन्धियारा ही जीत गया है एकान्त की चादर ओढ़ कर फिर से मैं खुद में खोया जाता हूँ आँखों के सामने यादों के रथ पर मेरा ही अतीत गया है सन्नाटों के गुन्जन में दबकर अपनी ही आवाज़ नहीं आती मुझको आँखों की सरहद पर लड़ता आँसू भी अब जीत गया है टूटे दर्पण के सामने बैठकर मैं स्वयं को खोज रहा हूँ यूँ ही बैठे बैठे जाने कितना अरसा बीत गया है . ..