अपवाहित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सघन वनों से युक्त इसके पूर्वी घाट और सुदूर पूर्वी क्षेत्र गोदावरी व इंद्रावती सहित अनेक नदियों द्वारा अपवाहित होते हैं।
- सघन वनों से युक्त इसके पूर्वी घाट और सुदूर पूर्वी क्षेत्र गोदावरी व इंद्रावती सहित अनेक नदियों द्वारा अपवाहित होते हैं।
- 5 , 088 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले अमृतसर ज़िले की भूमि लगभग समतलीय है, जो रावी व व्यास नदियों द्वारा अपवाहित होती है।
- इटावा यमुना और इसकी सहायक नदियों द्वारा अपवाहित जलोढ़ भूभाग पर स्थित है और इस क्षेत्र की सिंचाई गंगा नहर प्रणाली की एक नहर द्वारा होती है।
- बौद्ध क्रांति का अपवाहित ( Mis-carriage ) होना इतना व्यापक रहा कि भारत अंग्रेजों के पदार्पण तक वह उस निस्तेज स्थिति से ऊपर नहीं उठ सका .
- इस क्षेत्र को कई नदियाँ अपवाहित करती हैं , जिनमें सबसे बड़ी नदी गुमटी का उद्गम पूर्वी पहाड़ियों राधाकिशोरपुर के निकट एक खड़े किनारों वाली घाटी में स्थित है।
- सुनिश्चित खेती के उद्देश्य से वर्षा के अपवाहित जल की अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर उससे सिंचाई करने के लिये बलराम ताल योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है ।
- नव गठित नेटबुक मार्केट में भी लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन्स काफ़ी पॉपुलर हो चुके हैं , जैसे आसुस के ई पीसी तथा एसर के एस्पायर वन को कस्टमाइज़ड लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन के साथ अपवाहित ( ship ) किया जा रहा है |
- वह यह नहीं बता सका कि बौद्ध दर्शन का ब्राहमणों के हाथ पिट जाने के बावजूद , राजस्थान में अधिकांश राजा राजपूत होते हुए भी बौद्ध क्रांति के अपवाहित होने के बाद वे भारत को आगे नहीं बढ़ा सके .
- गंगा भारत और बांग्लादेश में मिलकर 2 , 510 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई उत्तरांचल में हिमालय से निकलकर बंगाल की खाड़ी में भारत के लगभग एक-चौथाई भू-क्षेत्र को अपवाहित करती है तथा अपने बेसिन में बसे विराट जनसमुदाय के जीवन का आधार बनती है।