अमरण का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दबंग ग्राम प्रधान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर दलित महिला अपने पति के साथ अमरण अनशन पर बैठ गई है .
- निवेदिता आकाशवाणी समाचार मुम्बई - - योग गुरू बाबा रामदेव ने संत समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए आज अपना अमरण अनशन खत्म कर दिया।
- दुखित-पीडि़त जनता उनसे मुंह न मोड़ ले-इसके लिए सत्ता और विपक्ष दोनों पीडि़तों के पक्ष में कभी धरना , तो कभी अमरण अनशन कर रहे हैं।
- अगर सीधे शब्दों में कहे तो कांग्रेसी सांसद के इस बयान से अन्ना के इस अमरण अनशन को सरकार पर जबरदस्ती दवाब डालना कह सकते है।
- अपने बयान में कांग्रेसी सांसद ने अन्ना के इस अमरण अनशन के जरिये कांग्रेस सरकार को घेरने की किसी की साजिश कहने से भी गुरेज नहीं किया।
- अन्ना हजारे ने आज से अपना अमरण अनशन एक सशक्त भ्रष्टाचार विरोधी कानून “ जन लोकपाल विधेयक ” लाये की मांग को लेकर शुरू किये हैं .
- यही कारण है कि अन्ना को अमरण अनशन पर बैठने के लिए उकसाये जाने की अफवाह क्या उड़ी कांग्रेस अब उसके बल पर अन्ना के खिलाफ तीर साधने लगी है।
- बात शुरू हुई अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक को सरकारी कानून बनाये जाने की मुहीम में नई दिल्ली के जंतर मंतर पर अमरण अनशन पर बैठने के बा द .
- वैज्ञानिक और इंजीनियर डॉण् जी डी अग्रवाल गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा के चलते नदी के अस्तित्व की लड़ाई के लिए 13 जून को अमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं।
- अपने बयान में कांग्रेसी सांसद ने लोकपाल विधेयक के अगले सत्र में लाने की बात कर कांग्रेस को बचाते हुए अन्ना के इस पूरे अमरण अनशन को उपयुक्त नहीं करार दिया।