अवमानना करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ( संसद और संसद के मुखिया की अवमानना करना सिर्फ उनके सांसदों का ही जन्मसिद्ध अधिकार है.- कलम की तलवार आजकल उनके बदजुबान के आगे कुंद पड़ती जा रही है).
- ये मेरे निजी ख्यालात हैं मेरा उद्देश्य किसी की अवमानना करना नहीं हैं भले ही हम में कुछ बातों को लेकर आपसी मतभेद हो पर एक भारतीय होने के नाते . ..
- धर्म व्यक्ति की निजी आस्था और विश्वास का प्रश्न है , जिसको शेष समाज पर नहीं थोपा जाना चाहिए , न ही व्यक्तिमात्र की आस्था और विश्वास की अवमानना करना नीतिसंगत है .
- बिना मुकदमा चले एवं फैसला आए अभियुक्त को अपराधी घोषित कर देना , न्यायिक प्रक्रिया की खुलेआम अवमानना करना तथा साथी वकील के साथ गुंडागर्दी करना आख़िर आतंकवाद नहीं तो क्या है ?
- मैं तो कई कई बार पढ़ चुका हूँ , मेरा मंतव्य अपने युगपुरुष की अवमानना करना नहीं है, मैं तो कैपिटेशन और तमाम धाँधलियों के दौर में केवल इसमें की विसंगतियों को दिखाना चाहता हूँ ।
- उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य अदालत की अवमानना करना नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि हजारे-पक्ष के कार्यकर्ताओं की छवि खराब करने के मकसद से इस तरह की शिकायतें दाखिल की जा रही हैं।
- जनता के निर्णय की अवमानना करना उनके स्वभाव में है , इसलिए जब वे कानून के घेरे में आती दिखती हैं तो अपने को दलित की बेटी बताने और अपनी हत्या की बात करने से नहीं चूकती हैं।
- मैं किसी भी तरह कुलपति पद की अवमानना करना नहीं चाहता , क्योंकि इस पद को धारण करने वाले सभी व्यक्तियों को एक ही श्रेणी में नहीं रखा जा सकता, किंतु गलत कार्र्यो की अनदेखी करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा।
- राजद्रोह की धारा 124 -ए जिसमें डा . सेन को दोषी करार दिया गया है 1870 में लाई गई जिसके तहत सरकार के खिलाफ ” घृणा फैलाना ” , ” अवमानना करना ” और ” असंतोष पैदा ” करना राजद्रोह है .
- निश्चय ही जिस पीढ़ी या जिन दशकों से ये कवि चुने गये हैं उनमें और भी अच्छी रचनाएँ हुई हैं , पर उनका अथवा उनके कवियों का यहाँ न पाया जाना इस बात का द्योतक नहीं है कि मैं उनकी अवमानना करना चाहता हूँ।